Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फूजित्सू के एफएमवी सीरीज के पीसी

जापानी कंपनी निकालेंगी विंटर रेंज के मॉडल

Advertiesment
हमें फॉलो करें फूजित्सू
ND

जापान की कंपनी फूजित्सू ने विंटर रेंज के एफएमवी सीरीज के पीसी मॉडल निकालने की बात की है। इसमें टोटल 17 मॉडल हैं जिसमें काफी बेहतरीन फीचर्स हैं।

एफ लिंक जो कि आईफोन के साथ कम्पैटिबल होने के साथ साथ वीडियो और फोटोग्राफ को बिना किसी केबल या वायर के स्टोर करने की सुविधा देता है और साथ ही क्विक स्टार्ट फीचर जो केवल 6 सेकंड में ही बूट हो जाता है। हर मॉडल मे एक ईको बटन है जसिकी एक किल्क पर पावर सेविंग मोड हो जाती है।

एफएमवी सीरीज के लाईफबुक एसएच/ई में सुपर मल्टी ड्राईव के साथ 13.3 इंच की वाइड एलसीडी दी हुई है, जो कि इसे दुनियॉ का सबसे पतला पीसी बनाती है। पीसी के साइज, और भार में काफी सुधार किया गया है। इसकी बैट्री लाईफ ज्यादा देर तक चलने वाली है।

दूसरी रेंज में इस्प्रिमों एफएच डेस्कटॉप पीसी में 23 इंच एलसीडी के साथ ओंक्यो साउंड मास्टर इसकी ऑडियो को जानदार बनाता है। इसकी फाईन पेनल फुल फ्लैट टेक्नालॉजी आपको क्रिसटल किलियर और हाई रेजूलूशन पिक्चर क्वालिटी देगा।

लाईफरबुक एच के दूसरे मॉडलों एएच 52/ईए, एएच 56/ई और एएच 77/ई में 15.6 इंच एलसीडी स्क्रीन तथा अन्य खूबसूरत फीचर हैं। खूबसूरत और कलरफुल कीबोर्ड होने के बावजूद आपको की पहचानने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

सराउंड साउंड जैसी बेहतरीन आवाज आपको दीवाना बना देगी। डीटीएस अल्ट्रा पीसी सेकंड प्लस में हाई क्वालिटी ऑडियो पूरे एलिमेंट के साथ साउण्ड प्रदान करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi