Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बदलती तकनीक, बदलते उपकरण

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
लगातार बदलती तकनीक कि‍सी जादू का एहसास कराती है। आज की आधुनि‍क तकनीक हमारे जीवन का अभि‍न्‍न हि‍स्‍सा बन गई है जि‍सकी शायद ही कि‍सी ने कभी कल्‍पना की होगी। आधुनि‍क संचार युग में तकनीकी प्रभाव के चलते मोबाइल कंप्‍यूटर इत्‍यादि‍ में आए हुए बदलाव हुए हैं।

जरा याद कीजि‍ए उन मोबाइलों को जि‍नकी स्‍क्रीन छोटी हुआ करती थी लेकि‍न आकार और वजन ज्‍यादा होता था। ऐसे मोबाइल बमुश्कि‍ल आपकी जेब में समा पाते थे। लेकि‍न नए जमाने के मोबाइल पॉकेट कंप्‍यूटर बनते जा रहे हैं।

ND
ND
लैपटॉप हुए अत्याधुनिक

लैपटॉप्स में पहले की तुलना में काफी बदलाव आ गए हैं। पहले इनमें बैटरी बैकअप कम होने की समस्या आम हुआ करती थी। इसके अलावा वायरस और डाटा चोरी होने जैसी अनेक समस्याएँ भी मौजूद थी। लेकिन अत्याधुनिक 'कॉम्पेक-610' सिरीज के लैपटॉप में शानदार बैटरी बैकअप के साथ नए हाईटेक फीचर आ गए हैं। इनमें न तो डाटा चोरी हो सकता है और न ही वायरस की परेशानी होती है। इनमें डिजाइनर लुक और मजबूती के साथ भविष्य की तकनीक भी उपलब्ध कराई गई है। इनके साथ ही बाजार में 'मिनी लैपटॉप' भी उपलब्ध हैं। नाम के अनुरूप छोटे आकार के होने के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी जैसी कई खूबियाँ इनमें हैं। ये आकार में छोटे होने के बावजूद आप इन पर किसी भी सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन में काम कर सकते हैं।

स्टाइलिश हुए डेस्कटॉ

वर्तमान में कंपनियाँ ऐसे डेस्कटॉप बाजार में प्रस्तुत कर रही हैं जो 'ऑल इन वन' हैं। आधुनिक डेस्कटॉप पहले की तुलना में छोटे और पतले हो गए हैं। इनकी डिजाइन और तकनीक बदलने के साथ ही इनकी क्षमता भी ब़ढ़ गई है। एचपी के रीजनल सेल्स मैनेजर अरीन बनर्जी कहते हैं कि एचपी की 'टच स्मार्ट' डेस्कटॉप कम्प्यूटर ने लोगों को टच स्क्रीन से रूबरू कराया है।
webdunia
ND
ND
नए दौर के डेस्कटॉप्स में उपयोगकर्ता की सेहत का पूरा ख्याल रखा गया है। इन कम्प्यूटरों में एंटी बैक्टीरियल 'की-बोर्ड' लगे हैं। इनके अलावा काम करते समय आपकी आँखें खराब न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है।


नए मोबाइल, नई तकनीक

सामान्यतः पाँच हजार रुपए से अधिक कीमत वाले लगभग हर मोबाइल में कैमरा, वेब ब्राउजर, ऑर्गेनाइजर, टाइमर, मैसेंजर, ब्लू टूथ, थ्री जी जैसे आधुनिक फंक्शन्स होते हैं। ये मोबाइल दिखने में छोटे, पतले और खूबसूरत होने के साथ ही एक साथ कई फंक्शन्स करने में सक्षम हैं। 'थ्री जी' तकनीक से लैस मोबाइल्स में हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस, वीडियो कॉल और म्यूजिक सर्विस के साथ न्यूज चैनल देखने की सुविधा भी है। नोकिया स्टोर के करण अग्रवाल कहते हैं कि नोकिया के एन 97 में 48 जीबी मैमोरी, 5 मेगापिक्सल कैमरे के साथ रास्ता बताने के लिए जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम भी उपलब्ध हैं। इन मोबाइल्स की खासियत है कि इनमें वीडियो कॉल सुविधा होने से दूसरे 'थ्री जी' फोन से बात करते हुए सामने वाले व्यक्ति को देखा जा सकता है।

सस्ते मोबाइल भी नहीं हैं पीछे

अमूमन कीमत के आधार पर ग्राहक मोबाइल की खूबियों का अंदाजा लगाते हैं। लेकिन बाजार में कम कीमत वाले मोबाइल भी उपलब्ध हैं जिनमें किसी महँगे मोबाइल के समान ही सुविधाएँ उपलब्ध हैं। एक्साइट मोबाइल फोन के बिजनेस हेड सुशांत के. दास बताते हैं कि मोबाइल चोरी होने पर उसे ट्रेस करने की सुविधा आम हो गई है। सस्ते मोबाइल्स में भी महँगे मोबाइल्स के समान टच स्क्रीन, 8 जीबी मैमोरी आदि उपलब्ध हैं। कम कीमत देकर भी ग्राहक आधुनिक तकनीक से रूबरू हो रहे हैं। कीमत के मान से ये मोबाइल सर्विस में भी बेहतर साबित हो रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi