माइक्रोमैक्स को इसके सस्ते और टिकाऊ फोन्स के लिए जाना जाता है। टैबलेट बाजार में भी इसने फनबुक टैबलेट के साथ नीव रखी है। भारतीय बाजार में पहले से ही आकाश टैबलेट, बीएसएनएल टैबलेट आदि हैं। लेकिन इनकी तुलना में माइक्रोमैक्स के फीचर्स बेजोड़ हैं। इसकी कीमत लगभग 6499 रु. है।यह एंड्रायड 4.0.3 (आइसक्रीम सैंडविच) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें कई मल्टी टास्किंग और इंटरएक्टिव फीचर्स हैं।माइक्रोमैक्स फनबुक टैबलेट के फीचरइमेज साभार : माइक्रोमैक्स वेबसाइट
* 1.2 गीगा हर्ट्ज कोरटेक्स प्रोसेसर
* 512 एमबी रैम
* एंड्रायड 4.0.3 (आइसक्रीम सैंडविच)
* 7 इंच कैपेसिटिव टच स्क्रीन
* एलसीडी बैकलाइट स्क्रीन विद मल्टी टच फंक्शनलिटी
* 2डी/3डी एमपी फ्रंट कैमरा, ग्रैविटी सेंसर्स
* 2800 एमएएच बैटरी लाइफ
* 3 जी और वाई-फाई सपोर्ट
* 3.5 एमए ऑडियो जैक और मिनी यूएसबी सपोर्ट