Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैकबुक प्रो विद रेटिना डिस्प्ले : वंडरफुल डिवाइस

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैकबुक प्रो विद रेटिना डिस्प्ले वंडरफुल डिवाइस
, सोमवार, 30 जुलाई 2012 (20:23 IST)
WD

मैकबुक प्रो विद रेटिना डिस्प्ले के नाम से ही ज़ाहिर है कि यह मैकबुक प्रो रेटिना डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है। एप्पल का यह मैकबुक हैरान कर देने वाले फीचर 5.1 मिलियन पिक्सल के रेटिना डिस्प्ले के साथ बाज़ार में धूम मचाने को तैयार है। मैकबुक प्रो रेटिना डिस्प्ले के साथ एप्पल एक बार फिर पोर्टेबल टेक्नोलॉजी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है।

मैकबुक प्रो रेटिना डिस्प्ले के परिचय के लिए इसके रेटिना डिस्प्ले फीचर की व्याख्या करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आपकी कल्पना का स्क्रीन बनाने के लिए इसमें कोई कसर बाकी नहीं रखी गई है। अब तक आपने जितनी भी स्पष्ट इमेज देखी हैं, उनकी तुलना में इसमें आप इमेज को कई गुना स्पष्ट पाएंगे। केवल खुली आंखों से 15.4 इंच की स्क्रीन पर 5 मिलियन से अधिक पिक्सल की इमेज को पिक्सल की भाषा में समझना मुश्किल है। इसमें स्टैंडर्ड मैकबुक प्रो की तुलना में इमेज 29 गुना अधिक स्पष्ट और कंट्रास्ट देखाई देती है। साथ ही पिक्चर क्वालिटी में भी बेहतरीन दिखाई देती है। इसमें आईपीएस टेक्नोलॉजी से 178 डिग्री का व्यू एंगल दिया गया है।

एप्पल हमेशा ही अपनी सीमाओं में रहकर आगे बढ़ा है। स्टैंडर्ड मैकबुक प्रो जिसका रेसोल्यूशन 1440x900 है, उसकी तुलना में मैकबुक प्रो रेटिना डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2880x1800 है, जो बहुत ही तेज़ी से एप्प को सपोर्ट करता है और कुछ ही सेकंड में स्टार्ट हो जाता है। साथ ही यह एप्प खोलने में भी कम समय लेता है और इसका नेविगेशन भी कमाल का है। इसके अलावा 768GB का फ्लेश स्पेस आपको अपनी फोटो और भारी भरकम फाइल रखने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध करवाता है।

एप्पल के मैकबुक प्रो रेटिना डिस्प्ले में लाजवाब बैटरी लाइफ भी है। इसकी बैटरी लगभग 7 घंटे से भी अधिक समय तक चल सकती है और इसका स्टैंड बाय टाइम 30 दिनों का है। इसमें स्लीपिंग मोड पर भी आपके मेल और कैलेंडर इंविटेशन को रिसीव करने की सुविधा दी गई है। इंटेल कोर i7 हाई स्पीड क्वाड कोर प्रोसेसर 16GB तक 1600MHz की तेज़ स्पीड उपलब्ध करवाता है। अत्याधुनिक NVIDIA ग्राफिक्स की मदद से यह मैकबुक स्क्रीन पर आपको जीवंत ग्राफिक्स का अनुभव करवाता है।

यह जानकर लोगों को खुशी होगी कि यह पावर पैक्ड डिवाइस मैकबुक एयरलाइन की तुलना में तीन सौ इंच अधिक मोटा है और इसका वज़न 4.46 पाउंड है।

हमेशा की तरह एप्पल ने डिवाइस की डिज़ाइन के लिए छोटे रूप को चुना है और यह नया मैकबुक भी छोटे रूप में है। इससे एक बार फिर साबित कर दिया गया है कि मल्टीटच ग्लास, ट्रैकपेड, टाइपिंग करना बिना किसी अड़चन के बाएं हाथ का काम है।

इसमें मौजूद ड्यूअल इनबिल्ट माइक्रोफोन से आप शोर शराबे के बीच भी बिना किसी व्यवधान के सुन सकते हैं। इसमें डिक्शन टूल के ज़रिये आप बैकड्राप के बावजूद अपनी आवाज़ पहचान सकते हैं। इस नए मैकबुक के अपग्रेटेड सॉफ्टवेयर इसके रेटिना डिस्प्ले को प्रभावी रूप से स्पोर्ट करेंगे और इसका परफॉर्मेंस बढ़ाएंगे।

बिना किसी शक के यह कहा जा सकता है कि इस नए मैकबुक को इसका रेटिना डिस्प्ले प्रभावी बनाता है। यह बाहर से चिकना और अंदर से मज़बूत दिखाया गया है, जो एप्पल के तथ्य ‘एप्पल एक स्टीकर है, जो ग्राहकों को परफेक्ट से कम कुछ नहीं देता’ को दर्शाता है।

हालांकि यह डिवाइस कई लोगों को महंगी लग सकती है। इसके मेंटेनेंस में होने वाला खर्च और बैटरी आपकी ज़ेब पर और बोझ डाल सकती है। कुल मिलाकर आपका बैंक बैलेंस यह तय करेगा कि आप रेटिना डिस्प्ले वाला मैकबुक लेंगे या नहीं।

webdunia
WD
यह रिव्यू रिलायंस डिजिटल के एक्सपर्ट द्वारा किया गया है। रिलायंस डिजिटल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड उपलब्ध हैं और यह आपकी खरीददारी को समझने में बहुत सफल रहा है। रिलायंस डिजिटल के आईस्टोर में खास तौर पर एप्पल के प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए गए हैं। प्रोडक्ट के बारे में और अधिक जानकारी और उन पर चल रहे ऑफर के बारे में जानने के लिए आप इसके फेसबुक पेज पर जा सकते हैं। आप इसके बारे में ट्विटर पर भी अपने दोस्तों को बता सकते हैं। इसके अलावा आप सोल्यूशन बॉक्स में आकर अलग अलग प्रोडक्ट की वर्किंग के बारे में यू ट्यूब पर आकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi