sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवाओं को लुभाने आया गैलेक्सी टेब 7 प्लस

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैमसंग
पिछले साल गैलेक्सी सिरीज के माध्यम से लोगों को दीवाना बनाने वाली सैमसंग कंपनी ने अपनी इस सीरिज में एक और मॉडल एड कर लिया है। सेमसंग गैलेक्सी सीरिज का खुमार इस वक्त पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है। सैमसंग की गैलेक्सी सीरिज का यह नया सदस्य है गैलेक्सी 7 प्लस टेब।

PR


टेबलेट 7 प्लस सैमसंग के टेब 7 का अपग्रेटेड वर्जन है। यह टेब 7 की अपेक्षाकृत हल्का है। अब 10.1 इंच और 8.9 इंच स्क्रीन ऑप्शन के साथ ही यूजर्स को एक और माइक्रो साइज टेबलेट मिल गया है। सैमसंग गैलेक्सी टेब 7 प्लस में 7 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो सैमसंग गैलेक्सी टेब के दूसरे मॉडलों की तरह स्मूथ टच परफार्मेंस प्रोवाइड करती है।

इसमें एंड्राइड का 3.2 हनीकाम्ब प्लेटफार्म यूजर्स को एक ही वक्त में कई एप्लीकेशंस पर आसानी से काम करने में मदद करता है। इसकी मदद से मीडिया फाइल्स भी सीधे माइक्रो एसडी कार्ड से लोड की जा सकती है।

इसके अलावा भी इसमें बहुत कुछ है खास, आइए जानते हैं :
साइज : 193.65x122.37x9.96 मिमी
भार : 345 ग्राम
प्रोसेसर : 1.2 गीगाहटर्स ड्यूल कोर
नेटवर्क : टूजी, थ्रीजी
डिस्प्ले : पीएलएस एलसीडी कैपेसिटिव टच स्क्रीन, मल्टीटच
अलर्ट : वाइब्रेशन, एमपीथ्री-वेव रिंगटोंस
साउंड : स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम जैक
मेमोरी : 16/32 जीबी स्टोरेज, 1 जीबी रेम, 32 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी
डाटा : जीपीआरएस, एज, स्पीड, लेन ब्लूटूथ, इन्फ्रारेड पोर्ट, यूएसबी
कैमरा : प्राइमेरी 3एमपी, ऑटो फोकस, लैड फ्लैश, जिओ टैगिंग, स्माइल डिटेक्शन, 2एमपी फ्रंट कैमरा
फीचर्स : एंड्राइड ओएस, चिपसेट, सीपीयू, जीपीयू, सेंसर्स, मैसेजिंग, ब्राउजर, जीपीएस, जावा
बैटरी : लि-ऑन स्टैंडर्ड 4000 एमएएच, 1000 घंटे स्टैंडबाय टाइम, टूजी टॉकटाइम 40 घंटे, थ्रीजी टॉकटाइम 20 घंटे

सैमसंग का यह टेबलेट ब्लैक एंड व्हाइट दो रंगों में 26,499/- रु की कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi