Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये है दुनिया का सबसे बड़ा यूएचडी टीवी, कीमत 1 करोड़...

सैमसंग ने लांच किया यूएचडी टीवी

हमें फॉलो करें ये है दुनिया का सबसे बड़ा यूएचडी टीवी, कीमत 1 करोड़...
कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने यहां अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स प्रदर्शनी (सीईएस) 2014 में अपने बहुचर्चित उत्पाद, हाई डेफिनिशन (यूएचडी) टीवी और टैबलेट समेत कई उत्पाद पेश किए।

PR

कंपनी ने 105 इंच के स्क्रीन वाले यूएचडी टीवी का अनावरण किया जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह विश्व का सबसे बड़ा कर्व्ड यूएचडी टीवी है। इसकी कीमत करीब 15000 डॉलर यानी 95 लाख रुपए करीब है। यू 9000 सीरीज में 65 इंच और 55 इंच के कर्व्ड टीवी हैं।

सैमसंग ने पेश किए कई ये आइटम्स...


इसके अलावा 12.2 इंच के गैलेक्सी नोटप्रो और टैबप्रो टैबलेट मौजूदा मोबाइल उपभोक्ताओं को ऐसा समाधान पेश कर रहा है जिसका रेजोल्यूशन 4 मेगापिक्सेल का होगा। गैलेक्सी नोटप्रो और टैबप्रो की श्रृंखला गैलेक्सी ट्रबप्रो 10.1 इंच और 8.4 इंच से पूरी होती है।

नए साल में सैंमसंग ने अपना पहला शेफ संग्रह पेश किया है जिसके तहत रसोई के काम आने वाले मंहगे उत्पादों की श्रृंखला पेश की गई है। इसमें रेफ्रिजरेटर, चूल्हे, अवन, माइक्रोवेव और ऐसे डिशवाशर पेश किए गए हैं जो बर्तन के हर कोने की सफाई करता है। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi