लिनोवो और एचसीएल के टैबलेट
टैबस के आने से नोटबुक और नेटबुक का बाजार काफी हद तक इफेक्ट हुआ है। पिछले दिनों एचसीएल इंफो सिस्टम ने टैबलेट स्पेस में दखल दिया है, तो दूसरी ओर लिनोवो ने भी अपना लीपैड लांच किया है।मी रेंज : कंप्यूटर मेकर एचसीएल इंफो सिस्टम ने अपने मी रेंज के टैबलेट्स पेश किए हैं। कंपनी ने लोकलाइज्ड कंटेंट के साथ अपने तीन टैबलेट लांच किए हैं। गूगल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड इन टैबस की कीमत 14,990 एवं 25,790 और 32,990 रुपए हैं। आपको बता दें कि एंड्रॉयड एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम होने के नाते यह डेवलपर्स को एप्लिकेशंस इंडिपेंडेंटली डिजाइन करने में सपोर्ट करता है।यह टैबलेट इंडिविजुअल और इंटरप्राइज दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस रेंज में दो टैबलेट सात इंच के और एक टैब्लेट दस इंच का है।लीपैड : चाइना की सबसे बड़े पीसी मेकर कंपनी लिनोवो बाजार में 'लीपैड' लेकर आई है। इसकी कलर स्क्रीन 10.1 इंच यानी 26 सेंटीमीटर की है। वाईफाई या 3जी टेलीकॉम सर्विसेज के सहारे इसे इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है। यह दो वर्जनों में आया है। कंपनी का दावा है कि साल के आखिर तक इस टैबलेट में 5000 से 8000 एप्लिकेशंस रन करेंगे।