sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ले आएँ अपना पसंदीदा लैपटॉप - 1

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
ND
दीवाली का त्‍योहार यानी डि‍स्‍काउंट का बाजार और ऑफर्स की भरमार। आजकल त्‍योहार कोई भी हो इलेक्‍ट्रॉनि‍क आइटम्‍स का बाजार हमेशा गर्म रहता है। डि‍स्काउंट और ऑफर्स की झड़ी लग जाती है और लोग दोगुना फायदा उठाने के लि‍ए खिंचे चले आते हैं।

समय के साथ हमारी आम जिंदगी के लगभग हर हि‍स्‍से पर टेक्‍नोलॉजी ने अपना कब्‍जा कर लि‍या है या यूँ कहें कि‍ हमारी जिंदगी तेजी से हाइटेक होती जा रही है।

लैपटॉप, पीसी (डेस्‍कटॉप), मोबाइल फोन, आईपॉड, नेटबुक, पेन ड्राइव आदि‍ हमारी आम जरूरत की चीजें बन गई हैं। इसी जरूरत को देखते हुए सभी बड़ी कंपनि‍यों में ग्राहकों को 'चीप एंड बेस्‍ट' देने की होड़ लगी हुई।

सबसे पहले लैपटॉप की बात करें तो बाजार में एप्‍पल, सोनी, एचपी, एचसीएल, जेन आदि‍ सभी बड़ी कंपनि‍यो के लेपटॉप बाजार उपलब्‍ध हैं। जहाँ तक कीमत का सवाल है तो आप अपने बजट के मुताबि‍क 12000 से लेकर 3 लाख तक की रेंज के लेपटॉप खरीद सकते हैं।

12000 से 30000 रू. तक

एचसीएल मि‍लीप एक्‍स सीरीज - 13990 रु.

एचसीएल मी - 25000 रु..
(की फीचर्स - लायनेक्‍स ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम, 2 जीबी रेम और 320 जीबी की हार्ड डि‍स्‍क।)

एचपी 355 - 27000 रु.

webdunia
ND
एसर ई मशीन 727 - 27000 रु.
(की फीचर्स - 15.6-इंच डि‍स्‍प्‍ले, ड्युअल कोर, 250 जीबी हार्ड डि‍स्‍क, 1 जीबी रैम, लायनेक्‍स ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम)

जेनेथ एड्मि‍रल - 24500 रु.
(की फीचर्स - 2 जीबी रेम, 250 जीबी हार्ड डि‍स्‍क, 14 इंच)

एचसीएल मि‍लीप वाय सीरीज - 29,990 रु.

30000 से 40000 रू. तक

1. इंस्‍पायरन 14आर (T540510IN8) - 36600 रु.

क्‍यों लें - बेहतर मजबूत डि‍जाइन, बड़ा टचपैड, आरामदायक कीबोर्ड, मुनासि‍ब कीमत, इसमें आप अपनी पसंद से कॉन्‍फि‍गरेशन चुन सकते हैं, बेहतर परफॉर्मेंस।

क्‍यों न लें - थोड़ा भारी है, बेटरी लाइफ संतोषजनक नहीं।

कीमत के हि‍साब से देखें तो ये घाटे का सौदा नहीं है।

2. एस्‍पायर टाइम लाइन एक्‍स 4820T - 40213 रु.

क्‍यों लें : लेटेस्‍ट पावरफुल कोर आई3, पतली फ्रेम और हल्‍का, एचडी मूवीज देखने के लि‍ए सक्रीन है कमाल की, आरामदायक कीबोर्ड और मल्‍टीटच टचपैड, अच्‍छी बैटरी लाइफ।

क्‍यों न लें - स्‍क्रीन का कब्‍जा थोड़ा कमजोर है, महँगा भी है। एस्‍सर के इस स्‍लि‍म लैपटॉप की प्रोसेसिंग पावर अच्‍छी है और ये नेट सर्फिंग करने और मूवीज देखने के लि‍ए अच्‍छा वि‍कल्‍प है।

3. एस्‍पायर 5740G-334G32MN - 37594 रु.

क्‍यों लें - नया कोर आई3 सीपीयू और ATI रेडि‍ऑन ग्राफि‍क्‍स, अच्‍छी बि‍ल्‍ड क्‍वालि‍टी, बढ़ि‍या कीबोर्ड, और बेशक कीमत भी ज्‍यादा नहीं है।

क्‍यों न लें - पहले की जनरेशन की तरह का ही डि‍जाइन है, थोड़ा भारी भी है, वेबकैम कलर रेजॉल्‍यूशन भी ठीक नहीं है।
ये लैपटॉप मॉडल बि‍ल्‍कुल पुरानी बॉटल में नई शराब की तरह है।

4. टाइम लाइन 3810TZ - 33999 रु.

क्‍यों लें - पतली और हल्‍की फ्रेम, cआरामदायक कीबोर्ड और मल्‍टी टच टचपैड, अच्‍छी बैटरी लाइफ, मुनासि‍ब कीमत, अच्‍छी क्‍वालि‍टी का वेबकैम, 3 यूएसबी पोर्ट।

क्‍यों न लें - इसमें डीवीडी ड्राइव का न होना कई लोगों को नागवार गुजर सकता है।

5. सोनी वाइयो ई सीरीज VPCEB12EN - 36000 रु.

6. तोशि‍बा सेटेलाइट l640 - 34500

(की फीचर्स - कोर आई, 320 जीबी हार्ड डि‍स्‍क, 2 जीबी रैम)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi