नई दिल्ली, मोबाइल सेवा प्रदाता वर्जिन मोबाइल ने हाई स्पीड इंटरनेट सेवा वीफ्लश आज शुरू करने की घोषणा की। इसका शुरुआती मासिक शुल्क 250 रुपए प्रति माह रखा गया है।
इस सेवा का लाभ यूएसबी मॉडम वीफ्लैश के माध्यम से उठाया जा सकता है जिसकी कीमत 3,499 रुपए रखी गई है। इस सेवा में 8जीबी की स्टोरेज क्षमता तथा 3.1 एमबीपीएस की सर्फिंग स्पीड है।
इस सेवा का मासिक शुल्क 250 रुपए से 1,100 रुपए प्रति माह तक है। वीफ्लैश में ऑन डिमांड सर्विस जैसी सुविधाएँ भी हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत में वर्जिन मोबाइल ब्रांड की सेवा टाटा टेलीसर्विसेज उपलब्ध कराती है। (भाषा)