Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वीडियोकॉन ने पेश किए ए-20 और ए-30 स्मार्ट फोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें वीडियोकॉन स्मार्ट फोन्स
नई दिल्ली , बुधवार, 26 दिसंबर 2012 (14:56 IST)
मोबाइल हैंडसेट्स बनाने वाली कंपनी वीडियोकान ने दोहरे सिम वाला ए-20 और ए-30 स्मार्टफोन पेश किया। वीडियोकान समूह की कंपनी वीडियोकान मोबाइल्स ने स्मार्टफोन श्रृंखला में कदम रखते हए दोहरे सिम वाले वीडियोकान ए-20 और वीडियोकान ए-30 फोन पेश किए।

PR

कंपनी ने इन स्मार्टफोन में नवीनतम फीचर और तकनीक का बेहतर संयोजन है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि क्वालकॉम प्रोसेसर के प्लेटफार्म पर बना यह मोबाइल दोहरे सिम की स्टैंडबाई क्षमता वाला है। यह टचस्क्रीन, 1350 एमएएस बैटरी एवं 3 मेगापिक्सल की खूबियों से युक्त है और स्मार्टफोन तलाशने वाले ग्राहकों के लिए भरोसेमंद विकल्प है।

कंपनी के वीडियोकॉन ए-20 की कीमत 4,999 रुपए, जबकि वीडियोकॉन ए-30 की कीमत 7,299 रुपए है। वीडियोकॉन मोबाइल फोन्स के प्रमुख (उत्पाद योजना एवं विकास) खालिद जमीर ने कहा कि समय के साथ चलने के लिए स्मार्ट होना बेहद आवश्यक है, इसलिए हमने ग्राहकों के लिए विशेष रूप से किफायती कीमत में स्मार्टफोन की श्रृंखला पेश की है।

हमने इसकी कीमत को किफायती रखकर वीडियोकॉन मोबाइल का बाजार मांग बढ़ाने का प्रयास किया है। उल्लेखनीय है कि पांच अरब डॉलर मूल्य के वीडियोकॉन समूह की कंपनी वीडियोकॉन मोबाइल के पास देश में स्वयं का वितरण नेटवर्क है। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi