Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वॉल्‍फेस्‍टीन - नाजि‍यों से युद्ध

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
WD
WD
वॉल्‍फेस्‍टीन, 2001 में आए शूटर गेम 'रि‍टर्न टू केस्‍टल वॉल्‍फेस्‍टीन' का सीक्‍वेल है। इसे रावेन सॉफ्टवेयर्स ने बनाया है और आईडी सॉफ्टवेयर ने प्रकाशि‍त कि‍या है। इसे पीसी, एक्‍सबॉक्‍स 360 और प्‍लेस्‍टेशन 3 पर खेला जा सकता है।

नए गेम में प्‍लेयर्स बीजे नाम के एक कैरेक्‍टर के रूप में हि‍टलर की अदृश्‍य महत्‍वाकांक्षाओं का खात्‍मा करते हैं।

वॉल्‍फेस्‍टीन में आप देखेंगे कि‍ यूरोप पर एक बार फि‍र नाजी युद्ध मशीनों ने कब्‍जा कर लि‍या है। जहाँ उनका इरादा अलौकि‍क शक्ति‍यों का उपयोग कर पूरी दुनि‍या पर राज करने का है। गेम में आप स्‍पेशल एजेंट बी. जे. ब्‍लेकोवि‍क की भूमि‍का नि‍भाते हैं और आपकी जि‍म्‍मेदारी है इन अलौकि‍क शक्‍ति‍यों वाले दुश्मनों को खत्‍म करना।

वॉल्‍फेस्‍टीन में आपको एक एक्‍शन गेम का आनंद मि‍लता है। इसमें आप प्रति‍बंधि‍त शक्ति‍यों में शामि‍ल होते हैं और परंपरागत और अनोखे हथि‍यारों का उपयोग नाजी युद्ध मशीनों के वि‍नाश के लि‍ए करते हैं।

साथ ही इसमें इंटरलिंक मि‍शन हैं और एक कहानी के साथ आगे बढ़ता हुआ युद्ध है। कुल मि‍लाकर वॉल्‍फेस्‍टीन एक क्‍लास बेज्‍ड टीम ऑब्‍जेक्‍टि‍व गेम प्‍ले वाला मल्‍टीप्‍लेयर गेम है।

नाजी ब्‍लैक सन नाम की इस अलौकि‍क शक्‍ति‍ को असीमि‍त शक्‍ति‍ वाले हथि‍यार बनाने के लि‍ए पाने की कोशि‍श कर रहे हैं। इसी बीच बी. जे. को वो क्रि‍स्‍टल्‍स ईजनस्‍टेट नाम के शहर में मि‍लते हैं जि‍नसे अलौकि‍क शक्‍ति‍याँ प्राप्त की जा सकती हैं। ये हीरे पृथ्‍वी पर सि‍र्फ ईजनस्‍टेट में ही हैं।

इन हीरों से बी.जे. को यानी आपको 4 वील शक्‍ति‍याँ मि‍लती हैं। इन चार शक्‍ति‍यों में समय को धीमा करने वाली चीजें, दुश्मनों के बुलैट फायर से बचाने वाली एक शील्‍ड, दुश्मनों को अँधेरे में और दीवार के पीछे से देखने की शक्‍ति और तेजी से दुश्मनों की ओर बढ़ाने वाला एक मोड शामि‍ल है।

वॉल्‍फेस्‍टीन के इस संस्‍करण में अलौकि‍क शक्‍ति‍ 'वील' नाम का एक नया टेक्‍टि‍क एलीमेंट जोड़ा गया है।

चि‍त्र : ज्‍योस्‍टि‍क डॉट कॉम से साभार

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi