Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्वगुण संपन्न कैमरे- भाग 3

फिल्म और फोटो एक ही कैमरे से

Advertiesment
हमें फॉलो करें सर्वगुण संपन्न कैमरे

राम यादव

वीडियो कैमरे अब स्थिर तस्वीरें भी खींचा करेंगे और स्थिर तस्वीरों वाले कैमरे वीडियो फिल्में भी। एक ही कैमरा अनेक काम करेगा। ऐसे कैमरे आ रहे हैं, जो हाई डेफिनेशन (HD) फोटो के साथ-साथ हाई डेफिनेशन वीडियो शूटिंग के भी काम आएँगे।

तस्वीरों को कैमरे में ही देखा जा सकता है। एडिट किया जा सकता है। संचित (सेव) किया जा सकता है और दूसरों के साथ उनका आदान-प्रदान भी किया जा सकता है। कैमरे तेजी से और अपने आप इतने सारे एकल चित्र ले सकते हैं कि कोई महत्वपूर्ण चीज छूट नहीं पाएगी।

उनका बुद्धिमान सॉफ्टवेयर बाकी के सारे काम खुद ही कर लेता है। उदाहरण के लिए, कैनन के Ixus 1000 HS का 'बेस्ट इमेज सिलेक्शन' प्रोग्राम सर्वोत्तम चित्रों को चुन कर तुरंत एक क्रम में व्यवस्थित कर देता है। फोटोग्राफर को माथापच्ची नहीं करनी पड़ती। निर्माता उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए अधिकाधिक ऐसे कॉम्पैक्ट कैमरे ला रहे हैं, जो गिरने-पड़ने पर टूटते-फूटते नहीं और कई-कई मीटर गहरे पानी में भी बखूबी काम करते हैं।

PR
पानी में फोटोग्राफी
जो कोई अपनी HD वीडियो फिल्म के किसी सुंदर सीन की पोस्टकार्ड-साइज प्रिंट कॉपी चाहता है, उसे भी किसी सोच-विचार की कोई जरूरत नहीं रही। कोडक के 'पिक्चर कियोस्क' नाम वाले प्रिंटर का 'वीडियो स्नैपशॉट्स' फंक्शन और कैनन के 'पिक्समा प्रिंटर' का 'फुल एचडी मूवी प्रिंट' फंक्शन किसी भी स्थिर एकल चित्र या वीडियो फिल्म की किसी भी तस्वीर का फोटो-प्रिंट बना सकता है।

सभी नामी कैमरा-निर्माता नौसिखियों के लिए अपने कैमरों को भी हाई डेफिनेशन (HD, 1280x720 पिक्सल) या फुल हाई डेफिनेशन (Full HD, 1920x1080 पिक्सल) वीडियो से लैस कर रहे हैं। उन के जूम लेंस फिल्म शूटिंग के दौरान भी चलते रहते हैं। जहाँ जूम फोकस हो रहा होता है वहीं स्टीरियो माइक्रोफोन भी अपने आप को फोकस करता है।

कैनन ने अपने EOS 550 D के साथ बहुत पहले ही इस तकनीक को अपना लिया था। अब नीकोन और सोनी भी इसी राह पर हैं। नौसिखिए कैमरे न केवल फुल एचडी होते जा रहे हैं, निर्माता अब उनमें ऐसी विशेषताएँ और सुविधाएँ भी भरते जा रहे हैं, जो अब तक केवल कहीं महँगे ऊपरी वर्ग के कैमरों में ही मिला करती थीं।

webdunia
PR
फूजी फिल्म का फाइन पिक्स एफ 30
कॉम्पैक्ट वर्ग के नौसिखिया कैमरों के चित्रबिंदुओं (पिक्सल) की संख्या भी बढ़ते-बढ़ते 14 या 16 मेगापिक्सल तक पहुँच गई है। कुछ ही समय पहले तक समझा जाता था कि ऐसे कमरों के लिए 6 मेगापिक्सल की क्षमता काफी है। सोनी के इस तरह के दो नए मॉडल प्रतिसेकंड सात फोटो खींच सकते हैं। साथ ही वे बहुत अधिक कंट्रॉस्ट वाले HDR ऑटोफोकस की और कैमरे को घुमाते हुए 3D जैसे पैनोरामा फोटो की सुविधा भी प्रदान करते हैं। HDR (हाई डाइनैमिक रेंज) का अर्थ है धूप या रोशनी की तीव्रता में बहुत अधिक अंतर (कंट्रॉस्ट) को भी बारीकी से पकड़ने वाली छायांकन तकनीक।

webdunia
PR
स्वाभाविक ही है कि जब फोटोग्राफ़ी के नौसिखियों के लिए बने कैमरों में वे विशेषताएँ आ रही हैं, जो अब तक कहीं महँगे ऊपरी वर्ग के कैमरों का एकाधिकार थीं। इस ऊपरी वर्ग के कैमरों में भी वे क्षमताएँ लाई जा रही हैं, जो अब तक केवल सबसे महँगे व्यावसायिक या प्रथम श्रेणी के कैमरों की बपौती थीं।

कैनन EOS 60 D और नीकोन D 7000 ऐसे ही दो उदाहरण हैं, जो कोलोन के फोटोकीना मेले में देखने में आए। APS फॉर्मैट में 12.4 मेगापिक्सल के सेंसर, ISO100 ले कर ISO 25600 तक की प्रकाश संवेदनशीलता, ऑटोमैटिक HDR के साथ 'लाइव व्यू' फंक्शन वाला तीन इंच बड़ा LCD मॉनिटर, प्रतिसेकंड सात स्थिर चित्र और HD क्वॉलिटी वीडियो की सुविधा वाले इन अर्ध- व्यावसायिक कैमरों की कीमत 750 यूरो (45000 रूपये) के आस-पास बताई गई। नए प्रतियोगियों के बाजार में आने पर यह कीमत भी घटेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi