यूं तो आकर्षक फीचरयुक्त वस्तु हर किसी को भाती है फिर चाहे वह मोबाइल हो या फिर कोई और लेटेस्ट गजेट। डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स की श्रृंखला में सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का पॉप मोबाइल युवा दिलों की धड़कन बना हुआ है। कम कीमत व दर्जनों फीचर से युक्त होने के कारण यह मोबाइल मार्केट में छाया हुआ है।
इस मोबाइल में एंड्रोइड मार्केट का 2.2 लेटेस्ट वर्जन है। जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा एप्लीकेशन डाउनलोड की जा सकती हैं। मार्केट से 75 प्रतिशत फ्री एप्लीकेशन डाउनलोड की जा सकती हैं, वहीं 25 प्रतिशत पेड होती हैं। मोबाइल का डिस्प्ले 3 इंच है, साथ ही 3.0 का टच विट हैं।
मोबाइल का कंटीन्यू टॉकटाइम साढ़े आठ घंटे का है। साथ ही 3.2 मेगा पिक्सल कैमरे के साथ ऑडियो व वीडियो प्लेयर के आकर्षक फीचर्स हैं। मोबाइल की इंटरनल मेमोरी 100 एमबी है व यह 16 जीबी मेमोरी को सपोर्ट करता है। मोबाइल में 600 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर है व इसकी कीमत सिर्फ 8250 रुपए है।
ऐसे अनेक फीचर्स सैमसंग के इस मोबाइल में हैं, जो इस मोबाइल को खास बनाते हैं। अपने डिजाइन और लुक से यह मोबाइल युवाओं को खासा पसंद आ रहा है।