Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10.1

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैमसंग गैलेक्सी नोट
FILE
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10.1 एंड्रायड 4.0 पर चलता है और इसमें 1.4 गीगाहर्ट्‍ज का क्वाड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। टैब करियकैमरा 5 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 1.9 मेगापिक्सल।

टैब की 16 GB की मेमोरी की मेमोरी को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है, गैलेक्सी नोट में 2GB RAM लगी हुई है। इसके 16 GB वर्जन की कीमत लगभग 28 हजार रुपए और 32GB की कीमत लगभग 31,000 रुपए है।

इसका डिस्प्ले 10.1 इंच का है जिसका रिजोल्यूशन 1280/800 पिक्सल्स है।

मल्टीस्क्रीन इसका एक रोचक फीचर है। इसमें आप आधे डिस्प्ले में अलग-अलग एप्लीकेशन्स देख सकते हैं।

सैमसंग में 3 टाइप के स्क्रीन कीबोर्ड हैं। पहला है टाइपिंग के लिए। दूसरा है आप जिसे दो हिस्सों में बांट सकते हैं। तीसरा है फ्लोटिंग कीबोर्ड जिसे आप चारों ओर घुमा भी सकते हैं।

webdunia
FILE
इसका सबसे अनोखा फीचर एस पेन है। यह ठीक एक पेन की तरह ही काम करता है। इससे आप डिस्प्ले पर लिख भी सकते हैं और कोई भी डिजाइन भी बना सकते हैं।

इमेज साभार : फोनएरिना डॉट कॉम

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi