सैमसंग ने भारत में टैबलेट्स में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए अपना नया टैबलेट गैलेक्सी नोट 510 लांच कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 510 एंड्रायड जैली बीन पर आधारित है। 2 जीबी रैम के साथ इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर है। 16 जीबी मैमोरी वाले इस टैबलेट में माइक्रो कार्ड एसडी से 64 जीबी तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।
आगे पढ़ें, क्या है गैलेक्सी नोट 510 की कीमत...