sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैमसंग लैपटॉप-पीसी बाजार में बनना चाहती है सबसे बड़ी कंपनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी

भाषा

नई दिल्ली, बड़ी स्क्रीन (एलसीडी टीवी) और छोटी स्क्रीन (मोबाइल फोन) के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित करने के बाद अब कोरियाई इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग मंझोले स्क्रीन वाले उत्पादों जैसे नोटबुक और नेटबुक पीसी के क्षेत्र में अपना स्थान बनाना चाहती है।

सैमसंग डिजिटल मीडिया और कम्यूनिकेशंस बिजनेस के महाप्रबंधक सोंगवू नाम ने कहा ‘हम बड़े स्क्रीन वाले उत्पादों के मामले में पहले नंबर पर हैं और छोटे स्क्रीन वाले उत्पादों के मामले में नंबर दो पर। हम अगले एक-दो साल में तीन प्रमुख कंपनियों में शामिल होना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा ‘नेटबुक और नोटबुक पीसी भारत में हमारे आईटी कारोबार में वृद्धि का जरिया हैं। यह पहला साल होगा जबकि भारतीय बाजार में हम इन उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं और हम उपभोक्ताओं की अब तक जो स्वीकृति मिली है उससे बहुत संतुष्ट हैं।’

प्रौद्योगिकी परामर्श सेवा प्रदाता आईडीसी के आँकड़े के मुताबिक एचपी 30.9 फीसद की हिस्सेदारी के साथ पहले नंबर पर है जिसके बाद अप्रैल से जून 2009 की तिमाही में डेल और एसर का स्थान है।

उन्होंने कहा ‘हम अगले साल भारत बाजार में सात से आठ फीसद हिस्सेदारी अख्तियार करने पर विचार कर रहे हैं।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi