सोनी लाया वॉटर प्रूफ अल्ट्रा स्लीम एक्सपीरिया टैबलेट जेड
जापान की दिग्गज कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में अल्ट्रा स्लिम एंड्राइड टैबलेट एक्सपीरिया जेड लांच किया है। इस वॉटरप्रूफ टैबलेट की स्क्रीन 10.1 इंच की फुल एचडी है।
इसकी खूबियां : 495 ग्राम वजन वाला यह टैबलेट गूगल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसकी मोटाई सिर्फ 6.99 मिलीमीटर है। इसका पिक्सेल डायमेंशन 1920 x 1200 है। 1.5 गीगा-हर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैप ड्रैगन S4 प्रोसेसर से लैस है यह सोनी का टैबलेट। साथ ही 2 जीबी की रैम भी है। इस टैबलेट में रियर कैमरा 8 जीबी की है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 जीबी की है। बैटरी भी 6000 एमएएच की है, जो पॉवरफुल है। कीमत : 16 जीबी वर्जन की कीमत 27000 रुपए है, जबकि 32 जीबी वर्जन की कीमत 32500 रुपए है।(
फोटो सौजन्य : सोनी मोबाइल डॉट कॉम)