Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्मार्ट फोन से सस्ते टैबलेट्‍स...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सस्ते टैबलेट्स
अगर टैबलेट खरीदना चाहते हैं और बजट आपकी समस्या है तो हम आपको बताते हैं स्मार्ट फोन से भी कम कीमत वाले टैबलेट जिनमें आपको सभी फीचर्स मिलेंगे जो आप चाहते हैं। इन टैबलेट में आप उन सभी फीचर्स का मजा उठा सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं।

PR

आईबॉल आई 6516 : इस टैबलेट में 7 इंच की आईपीएस फुल कैपेसिटिव मल्‍टीटच स्‍क्रीन है। इसमें एचडीएमआई पोर्ट यूएसबी पोर्ट कार्टेक्‍स ए8 1.2 गीगाहर्ट प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 1 जीबी रैम है और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस टैबलेट में 2.0 मेगापिक्‍सल कैमरा, फ्रंट में वीजिए कैमरा और एंड्रायड आईस्‍क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम है।

अगले पन्ने पर पढ़ें, माइक्रमैक्स का शानदार टैबलेट...


webdunia
PR

माइक्रोमैक्स की फन बुक 7 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन वाली है। इसमें एंड्राइड 4.0 आइस्क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। ए8 प्रोसेसर, इसमें 512 एमबी रैम 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यूएसबी डॉगल सपोर्ट, 2जी इंटरनेट, 3डी डॉगल सपोर्ट। माइक्रोमैक्स के इस शानदार टैबलेट की कीमत स्मार्ट फोन से भी कम है।

अगले पन्ने पर, कार्बन का शानदार टैबलेट...


webdunia
PR

कार्बन टा फोन ए34 में एंड्राइड आइस्क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। इसमें 7 इंच की कैपेसिटिव मल्टी टच स्क्रीन लगी हुई है। यह एक ड्‍यूल सिम टैबलेट है। कम कीमत वाले इस टैबलेट में सिंगल कोर एआरएम कार्टेक्‍स ए 9 प्रोसेसर लगा हुआ है। सोशल नेटवर्किंब साइट एक्‍सेस, 1 गीगाहर्ट्‍ज प्रोसेसर 512 एमबी का रैम, ब्लूटूथ, वाईफाई यूएसबी पोर्ट और 2 मेगापिक्सल का कैमरा। फ्रंट में वीजीए कैमरा। 32 जीबी तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं।

अगले पन्ने पर, सेलकॉन का बेहतरीन फीचर्स वाला टैबलेट...


webdunia
PR

सेलकॉन सीटी 888 में एंड्राइड 4.0.4 आइस्क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। ड्यूल कोर प्रोसेसर, 1.2 गीगाहर्ट्‍ज, 4 जीबी की एंडरनल मेमोरी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक इसे बढ़ा सकते हैं। 512 एमबी रैम 3500 एमएएच की पावरफुल बैटरी। इस सस्ते टैबलेट में 2 मेगा पिक्सल का कैमरा और फ्रंट में वीजीए कैमरा लगा है। इसके अलावा यूएसबी पोर्ट और 3जी भी इसमें है।

अगले पन्ने पर, बीएसएनएल का सस्ता टैबलेट...


webdunia
PR

बीएसएनएन के इस टैबलेट की स्क्रीन 7 इंच की मल्‍टीटच कैपेसिटिव स्‍क्रीन है। इसमें ड्‍यूल कैमरा लगा हुआ है। ड्‍यूल सिम सपोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट एंड्रायड 4.1.1, आईस्क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम, 32 जीबी तक मेमोरी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi