Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होम थ‍ियेटर का शाही अंदाज

डीएवी- डीजेड555के

Advertiesment
हमें फॉलो करें होम थ‍ियेटर
डीएवी- डीजेड555के (मूल्य- * 19,990/-)

webdunia
PRPR
संगीत के शौकीन अगर घर बैठकर नफासत से संगीत का मजा लेना चाहते हैं, तो ब्राविया के साथ सोनी का डीएवी- डीजेड555के होम थ‍ियेटर उनके लिए शानदार विकल्प हो सकता है।

कुल 850 मेगावाट क्षमता वाले इस होम थ‍ियेटर से जहाँ आपके ड्राइंग रूम की शोभा दस गुना अधिक बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर इसके टॉलब्वॉय साइज के दो स्पीकर किसी भी जगह पर एडजस्ट किए जा सकते हैं।

विशेषताएँ -
सिंगल डीवीडी, एचडीएमआई टर्मिनल, एस- म़स्टर, डीसीएसी ब्रांज और स्पीकर इन्फॉर्मेशन व पोर्टेबल ऑडियो इन्हैंन्सर
webdunia
इस होम थ‍ियेटर में आपको सिंगल डीवीडी, एचडीएमआई टर्मिनल, एस- म़स्टर, डीसीएसी ब्रांज और स्पीकर इन्फॉर्मेशन जैसी सुविधाएँ तो मिलेंगी ही, साथ ही इसके पोर्टेबल ऑडियो इन्हैंन्सर का कोई जवाब नहीं है।

तो अब पुराने डीवीडी प्लेयर या म्यूजिक सिस्टम को भूल जाइए और अपने घर को इस होम थ‍ियेटर के शाही अंदाज में रंग डालिए।

(* उपरोक्त मूल्य अनुमानित है, यह क्षेत्र के आधार पर कम या ज्यादा हो सकतें है)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi