Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मां लक्ष्मी और श्री गणेश का क्या है रिश्ता, पढ़कर चकित हो जाएंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें मां लक्ष्मी और श्री गणेश का क्या है रिश्ता, पढ़कर चकित हो जाएंगे
webdunia

पं. हेमन्त रिछारिया

विघ्नहर्ता भगवान गणेश शंकर-पार्वती (Shiv-parvati Son) के पुत्र हैं यह बात तो सर्वविदित है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश माता लक्ष्मी के 'दत्तक-पुत्र' भी हैं! 
 
पौराणिक कथाओं के अनुसार (maa laxmi and ganesh story) एक बार लक्ष्मी जी को स्वयं पर अभिमान हो गया कि सारा जगत उनकी पूजा करता है और उन्हें पाने के लिए लालायित रहता है। उनकी इस भावना को भगवान विष्णु समझ गए। 
 
भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी का घमंड व अहंकार ध्वस्त करने के उद्देश्य से उनसे कहा कि 'देवी भले ही सारा संसार आपकी पूजा करता है और आपको पाने के लिए व्याकुल रहता है किंतु आपमें एक बहुत बड़ी कमी है। आप अभी तक अपूर्ण हैं।' 
जब माता लक्ष्मी ने अपनी उस कमी को जानना चाहा तो विष्णु जी ने उनसे कहा कि 'जब तक कोई स्त्री मां नहीं बनती तब तक वह पूर्णता को प्राप्त नहीं करती। आप नि:संतान होने के कारण अपूर्ण है।' 
 
यह जानकर माता लक्ष्मी को बहुत दु:ख हुआ। उन्होंने अपनी सखी पार्वती को अपनी पीड़ा बताई और उनसे उनके दो पुत्रों में से गणेश को उन्हें गोद देने को कहा। 
 
माता लक्ष्मी का दु:ख दूर करने के उद्देश्य से पार्वती जी ने अपने पुत्र गणेश को उन्हें गोद दे दिया। तभी से भगवान गणेश माता लक्ष्मी के 'दत्तक-पुत्र' माने जाने लगे।
 
श्री गणेश को पुत्र रूप में पाकर माता लक्ष्मी अतिप्रसन्न हुईं और उन्होंने गणेश जी को यह वरदान दिया कि जो भी मेरी पूजा के साथ तुम्हारी पूजा नहीं करेगा, मैं उसके पास नहीं रहूंगी। इसलिए सदैव लक्ष्मी जी के साथ उनके 'दत्तक-पुत्र' (adopted son) भगवान गणेश की पूजा की जाती है।


-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: [email protected]
 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

29 अगस्त 2022 : शिव कृपा से आज किसका दिन बीतेगा सबसे खास, जानें सोमवार का भविष्यफल (पढ़ें 12 राशियां)