Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्री गणेश का विशेष कामना अनुसार कैसे करें पूजन

हमें फॉलो करें श्री गणेश का विशेष कामना अनुसार कैसे करें पूजन
भगवान गणेश स्वयं रिद्धि और सिद्धि के दाता व शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वें भक्तों की बाधा, संकट, रोग-दोष तथा दारीद्र को दूर करते हैं। 10 दिनी गणेश स्थापना काल में गणपति  की संकल्प पूर्वक साधना-आराधना करने से भक्त को चिंताओं से मुक्ति मिलती है, इच्छाएं पूर्ण होती है, मन स्थिर रहता है, अन्न व धन के भंडार में बरकत होती है तथा विघ्न दूर होकर सभी कार्यों में सफलता मिलती है। 
यह करें उपाय
 
विवाह के लिए : ॐ ग्लौम गणपतयै नमः की 11 माला तथा गणेश स्तोत्र का पाठ नित्य करें। मोदक का भोग लगाएं।
 
भूमि प्राप्ति के लिए : संकटनाशन गणेश स्तोत्र एवं ऋणमोचन मंगल स्तोत्र के 11 पाठ करें।
 
भवन के लिए : श्रीगणेश पंचरत्न स्तोत्र एवं भुवनेश्वरी चालीसा अथवा भुवनेश्वरी स्तोत्र का पाठ करें।
 
संपत्ति प्राप्ति के लिए : श्री गणेश चालीसा, कनकधारा स्तोत्र तथा लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें।
 
धन-समृद्धि के लिए : धनदाता गणेश स्तोत्र का पाठ तथा कुबेर यंत्र के पाठ के साथ ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः मंत्र की 11 माला नित्य करें।
 
नौकरी प्राप्ति के लिए : विघ्ननाशक गणेश स्तोत्र  का पाठ करें।

ALSO READ: भगवान श्रीगणेश के दिव्य और चमत्कारी मंत्र, 10 दिन अवश्य पढ़ें

 
वीडियो देखें... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगलवार : आज क्या करें कि दिन शुभ हो, पढ़ें सरल उपाय...