Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरल है भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करना, 4 तरह की सामग्री से बनी गणेश मूर्ति देती हैं मनचाहे धन का वरदान

हमें फॉलो करें सरल है भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करना, 4 तरह की सामग्री से बनी गणेश मूर्ति देती हैं मनचाहे धन का वरदान
भगवान श्री गणेश धन का विशेष आशीर्वाद देते हैं। श्री गणेश स्थापना के 10 दिन में कभी भी इन 4 तरह के श्री गणेश पूजने से धन का आगमन सरल होता है। चार प्रकार की सामग्री से बने श्री गणेश धन के लिए विशेष रूप से शुभ माने गए हैं। पारद, श्वेतार्क, नीम की लकड़ी और गुड़... 
 
कहा जाता है कि पारद से निर्मित भगवान श्रीगणेश की पूजा करने से वह सबकुछ मिल जाता है जो आप चाहते हैं। जहां भी पारद गणेश का पूजन होता है वहां हमेशा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। विशेष तौर पर धन की कभी कोई कमी नहीं आती।
 
* पारद गणेश की स्थापना से आने वाले संकटों से छुटकारा मिलता है।
 
* पारद गणेश की स्थापना से रिद्धि-सिद्धि यानी धन व बुद्धि दोनों की प्राप्ति होती है।
 
* पारद गणपति को अपनी दुकान या गोदाम में स्थापित करने से धन में हमेशा वृद्धि होती रहती है।
 
* पारद गणपति की रोज पूजा करने से दरिद्रता दूर होती है।
 
* विद्यार्थी यदि नित्य पारद गणपति की पूजा करें तो उन्हें सफलता मिलनी तय है।
 
* श्वेतार्क मूर्ति को गल्ले या तिजोरी में रखने से बेशुमार धन बढ़ता है।
 
* अथाह धन संपत्ति का स्वामी बनना चाहते हैं तो नीम की लकड़ी से बने गणेशजी की आराधना करें।
 
* गुड़ की प्रतिमा से आश्चर्यजनक रूप से धन की वृद्धि होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब घर में हो विराजित श्री गणेश तो यह 15 काम बिलकुल न करें वरना...