Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जौनपुर: चुनाव लड़ेंगे रवि किशन, वोट भी देंगे प्रशंसक...

Advertiesment
हमें फॉलो करें रवि किशन
नई दिल्ली , बुधवार, 12 मार्च 2014 (15:00 IST)
FILE
नई दिल्ली। जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन को यकीन है कि 250 फिल्मों का उनका अनुभव उनके लिए ट्रंपकार्ड साबित होगा और उनके प्रशंसक अब उनके वोटर भी बनेंगे।

रवि किशन ने एसाक्षात्कामें कहा क‍ि मुझे पूरा यकीन है कि मेरे प्रशंसक मुझे ही वोट देंगे। मैं उनके बीच का हूं और मेरे माता-पिता अभी भी जौनपुर में ही रहते हैं।

उन्होंने कहा क‍ि यहां के मतदाताओं के लिए मैं बाहरी नहीं हूं और मुझे उनकी समस्याओं का इल्म है। बुधवार को अपना पहला रोड शो करने वाले इस अभिनेता ने कहा कि प्रियंका और राहुल गांधी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा क‍ि मैंने कांग्रेस को चुना, क्योंकि पिछले 10 साल से मैं उसके लिए प्रचार कर रहा हूं। मेरा पूरा परिवार गांधीवादी है और मैं राजीव गांधी का बड़ा फैन रहा हूं। प्रियंका और राहुल युवा हैं और अच्छा नेतृत्व दे सकते हैं, लिहाजा मैं उनके साथ हूं।

फिल्मी करीयर पर क्या बोलें रविकिशन...


राजनीति में पदार्पण के बावजूद उनका फिल्में छोड़ने का इरादा नहीं है और उन्होंने कहा कि राजनीतिक पारी में फिल्मों का अनुभव उनकी ताकत बनेगा।

उन्होंने कहा क‍ि मैंने 200 भोजपुरी फिल्में और 50 बॉलीवुड फिल्में की हैं। भोजपुरी फिल्म उद्योग के विकास में मेरा भी योगदान रहा है। मेरा यह अनुभव मेरी ताकत बनेगा। चुनावी सभाओं के दौरान मैं फिल्मी डायलॉगबाजी नहीं, बल्कि लोगों की स्थानीय समस्याओं पर बात करूंगा।

रवि किशन ने कहा कि उनका मकसद जौनपुर में बेहतरीन बुनियादी ढांचा खड़ा करना है और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग के लिए इसे प्रमुख केंद्र बनाना है। मैं हमेशा मुंबई में फिल्मकारों से जौनपुर में शूटिंग करने के लिए कहता हूं लेकिन उन्हें शिकायत रहती है कि यहां बुनियादी ढांचा नहीं है।

उन्होंने कहा क‍ि मेरा मकसद इस शहर को खूबसूरत बनाना और बुनियादी ढांचे का विकास करना है। महिलाओं के लिए घर-घर में टॉयलेट बनाना, क्रिकेट और हॉकी स्टेडियम बनाना, रंगमंच केंद्र बनाना इसमें शामिल है। अपने फिल्मी करियर के भविष्य के बारे में उन्होंने कहा क‍ि चुनाव लड़ने का आशय यह नहीं है कि मैं अभिनय छोड़ दूंगा।

उन्होंने कहा क‍ि अभिनय नहीं करूंगा तो मैं जीवित नहीं रह सकूंगा। मैं हिन्दी और भोजपुरी के अलावा तेलुगु और मराठी फिल्में भी कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि मैं दोनों भूमिकाओं (अभिनेता और नेता) में मैं खरा उतर सकूंगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi