Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरेन्द्र मोदी 9 अप्रैल को वडोदरा से नामांकन भरेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी 9 अप्रैल को वडोदरा से नामांकन भरेंगे
वडोदरा , शनिवार, 5 अप्रैल 2014 (16:34 IST)
FILE
वडोदरा। लोकसभा चुनाव में वडोदरा से कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे और इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला, गुजरात कांग्रेस प्रमुख अर्जुन मोधवाडिया एवं अन्य यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव मिस्त्री वडोदरा से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पिछले चुनाव में इस तरह के समारोह में राज्य कांग्रेस के शीर्ष नेता विरले एक साथ देखे गए। इस अवसर पर शनिवार को कांग्रेस कार्यालय से कलेक्टर एवं चुनाव अधिकारी विनोद राव के दफ्तर तक पदयात्रा निकाली जाएगी।

बहरहाल, नरेन्द्र मोदी नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 9 अप्रैल को वडोदरा से नामांकन दाखिल करेंगे। इस सीट पर 30 अप्रैल को मतदान होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi