Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लोकसभा चुनाव 2014 : कांग्रेस का घोषणा पत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव 2014 : कांग्रेस का घोषणा पत्र
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्वास्थ्य और आवास के अधिकार का वादा किया गया है। पार्टी की ओर से बताया गया कि पांच महीने में यह घोषणापत्र तैयार किया गया है। इसके लिए दस हजार लोगों से रायशुमारी की गई है। इस घोषणापत्र में कांग्रेस का नारा- 'आपकी आवाज, हमारा संकल्‍प' दिया गया है

PR

1. स्‍वास्‍थ्‍य का अधिकार : प्रत्‍येक नागरिक को स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार का वादा। दूर-दराज क्षेत्रों तक स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं वाली वैन पहुँचाने की योजना। जीडीपी का कुल तीन प्रतिशत केवल स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। 2020 तक स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में 60 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

2. महिला सशक्‍तीकरण और शिशु सुरक्षा : ''महिला आरक्षण बिल'' के माध्‍यम से संसद में 33 प्रतिशत महिला सीट के आरक्षण की योजना। सभी पंचायतों और नगर पालिकाओं के फंड का 30 प्रतिशत महिला सशक्‍तीकरण हेतु व्‍यय किया जाएगा। महिलाओं से संबंधित अपराधों के लिए फास्‍ट ट्रैक कोर्ट।

3. अल्‍पसंख्‍यक वर्गों की सुरक्षा: देश में अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा के लिए ''कम्‍यूनल वॉयलेंस बिल'' की तैयारी। कर में छूट और क्रेडिट जैसी सुविधाओं तक पहुँच आसान बनाने का वादा। शासकीय सेवाओं में आरक्षण।

4. आर्थिक वृद्धि: आगामी तीन वर्षों में विकास की दर 8 प्रतिशत अधिक किए जाने की योजना। विदेशों में निवेश करने में कोई समस्‍या नहीं। ''डायरेक्‍ट टैक्‍स कोड'' और ''जीएसटी'' बिल द्वारा विकास दर बढ़ाए जाने का वादा। इसके अलावा ''जॉब्‍स एजेंडा'' के माध्‍यम से रोजगार के 10 करोड़ नए अवसर पैदा करने की योजना।

5. श्रमिकों की सुरक्षा: सभी श्रेणी के मजदूरों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य और पेंशन की सुविधा लागू करने की योजना। एक वर्ष के भीतर सभी दिहाड़ी मजदूरों को ''आधार योजना'' के अंतर्गत लाभ प्रदान करने की योजना। उच्‍च जोखिम वाले उद्योगों व संयंत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों का विशेष ध्‍यान।

6. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछड़े वर्गों का उत्‍थान: आरक्षण के माध्‍यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछड़े वर्गों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का वादा। सभी शासकीय विद्यालयों और समस्‍त ब्‍लॉक क्षेत्रों में कौशल विकास की योजनाएं प्रारंभ करने की योजना। निजी क्षेत्रों में भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्‍यक्‍तियों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने की योजना।

7. युवा और शिक्षार्थी कार्यक्रम: युवाओं के लिए उच्‍च स्‍तरीय शिक्षा और खेलों की सुविधाएं। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर खेल आधारित शिक्षा की संस्‍था द्वारा युवाओं की प्रतिभा निखारने का वादा। उत्‍तर पूर्व और जम्‍मू और कश्‍मीर के युवाओं को भेदभाव से बचाने के लिए प्रतिबद्धता।

8. ग्रामीण विकास और पंचायत राज: समस्‍त वृद्धों और विधवाओं के लिए पेंशन स्‍कीम। ग्रामीण क्षेत्रों की ज़मीनों का शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने का वादा। खाद्य सुरक्षा योजना में कम दामों दाल और खाद्य तेल भी देने का वादा।

9. कृषि और किसानों का कल्‍याण: एफडीआई द्वारा किसानों को बेहतर मूल्‍य दिलाने का वादा। किसानों के लिए कम ब्‍याज पर लोन की सुविधाएं। कृषि आधारित शिक्षा को प्रोत्‍साहन देने की योजना. कुल सिंचित भूमि में 1 करोड़ हेक्‍टेयर भूमि बढ़ाने का वादा।



10. उद्योग और उत्‍पादन विकास: ''नेशनल मैन्‍युफैक्‍चरिंग पॉलिसी'' के माध्‍यम से 2022 तक जीडीपी का 25 प्रतिशत हिस्‍सा उत्‍पादन के क्षेत्र के हासिल योजना।

11. आधारभूत संरचना विकास: दस खरब डॉलर की धनराशि से इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर विकास करने की योजना। सभी बड़े शहरों को तीव्र गति वाले रेल मार्गों से जोड़ने की योजना। पश्‍चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में रेल यातायात की सुविधाएं बढ़ाना। विदेश यात्रा करने हेतु हवाई परिवहन सुविधाओं का विकास।

12. आवासीय सुविधाएं: ''राइड टू होमस्‍टीड'' के अंतर्गत कम दामों में आवास की सुविधा। राजीव आवास योजना और इंदिरा आवास योजना के तहत् देश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब तबके को आवास की सुविधा देने का वादा।

13. भ्रष्‍टाचार विरोधी कानून : भ्रष्‍टाचार विरोधी कानून बनाने को प्राथमिकता। स्‍पष्‍ट और पारदर्शी तंत्र का वादा।

14. विदेश नीति : आतंकवाद के विरुद्ध अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने का वादा। श्रीलंका में तमिलभाषी व्‍यक्‍तियों की सहायता के कार्य को जारी रखना। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा समिति में भारत की स्‍थायी सदस्‍यता हेतु प्रयास करने का वादा।

15. सूचना तकनीकी विकास : देश की सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को हाई-स्‍पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ने की योजना। लोक सेवा संबंधी दस्‍तावेज़ जैसे राशन कार्ड आदि का वितरण अधिक प्रभावी ढंग से इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यम से करना।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi