Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रफुल्ल पटेल : प्रोफाइल

हमें फॉलो करें प्रफुल्ल पटेल : प्रोफाइल
FILE
राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता और भंडारा (महाराष्‍ट्र) के वर्तमान सांसद प्रफुल पटेल का जन्‍म 17 फरवरी 1957 को कलकत्‍ता में हुआ था।

उनके पिता मनोहरभाई पटेल महाराष्‍ट्र कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे। प्रफुल पटेल ने मुंबई की बॉम्‍बे यूनिवर्सिटी से वाणिज्‍य में स्‍नातक डिग्री हासिल की है।

1985 में गोंदिया नगर पालिका के अध्‍यक्ष पद के साथ प्रफुल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। 1991 में वे लोकसभा चुनावों में निर्वाचित हुए। इस दौरान में पर्यावरण और वन मंत्रालय की परामर्श समिति, विज्ञान और तकनी‍की समिति तथा गृह मामलों की समिति के सदस्‍य रहे।

1996 के लोकसभा चुनावों में उन्‍हें दोबारा चुना गया। इस कार्यकाल में वे वित्‍त समिति और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की परामर्श समिति के सदस्‍य रहे। 1998 में तीसरी बार पटेल लोकसभा सदस्‍य के रूप में निर्वाचित हुए। 2000 और 2006 में दो बार वे महाराष्‍ट्र विधानसभा में भी निर्वा‍चित हो चुके हैं।

2009 के लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने चौथी बार जीत दर्ज की। 18 जनवरी 2011 के बाद से वे नागरिक उड्डयन मंत्रालय के केंद्रीय राज्‍यमंत्री और भारी उद्योग तथा लोक उद्यम के केंद्रीय मंत्री हैं। आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में वे भंडारा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

राजनीति के अलावा प्रफुल पटेल गोंदा एजुकेशन सोसायटी के अध्‍यक्ष भी हैं, जहां 80,000 छात्र शिक्षा प्राप्‍त कर रहे हैं। वे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्‍यक्ष भी हैं और क्रिकेट क्‍लब मुंबई, लायंस क्‍लब आदि से भी जुड़े हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi