Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय धोत्रे : प्रोफाइल

हमें फॉलो करें संजय धोत्रे : प्रोफाइल
FILE
महाराष्‍ट्र के अकोला क्षेत्र के वर्तमान सांसद संजय धोत्रे का जन्‍म 26 फरवरी 1959 को अकोला में हुआ था। धोत्रे महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। उन्‍होंने अमरावती इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।

राजनीति में आने से पहले धोत्रे अकोला इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। उन्‍हें कृषि के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए स्‍व. वसंतराव पुरस्‍कार प्राप्‍त हो चुका है। वे अकोला इंजीनियर्स एसोशिएशन के अध्‍यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वे महाराष्‍ट्र बीज संगठन के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं और डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्‍वविद्यालय के सदस्‍य भी रह चुके हैं।

धोत्रे का राजनीतिक जीवन 1999 के महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों के साथ प्रारंभ हुआ। इस चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में विजयी रहे। 2004 में उन्‍हें लोकसभा के लिए चुना गया। इस कार्यकाल में उन्‍होंने सूचना तकनीकी समिति के सदस्‍य के तौर पर कार्य किया। 2009 के लोकसभा चुनाव में धोत्रे दोबारा निर्वाचित हुए और 31 अगस्‍त 2009 के बाद से ग्रामीण विकास समिति के सदस्‍य के रूप में कार्य कर रहे हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में संजय अकोला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi