Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले दूसरे पीएम प्रत्याशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले दूसरे पीएम प्रत्याशी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 मार्च 2014 (12:43 IST)
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के पहले ऐसे घोषित प्रत्याशी हैं जो एक साथ दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी 16वीं लोकसभा के आसन्न चुनाव में वडोदरा और वाराणसी दोनों ही सीट से ताल ठोंक रहे हैं।
FILE

भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसीलिए वह दो सीटों से लड़ रहे हैं जबकि भाजपा का कहना है कि उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी से उनके चुनावी समर में उतरने से पूर्वांचल और बिहार पर अच्छा असर पड़ेगा जिससे पार्टी की सीटें बढ़ सकती हैं।

इससे पहले इंदिरा गांधी को छोड़कर पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर लाल बहादुर शास्त्री, मोरारजी देसाई, राजीव गांधी, आईके गुजराल, वीपी सिंह, चंद्रशेखर और चौधरी चरण सिंह जैसे प्रधानमंत्री पद के सभी घोषित प्रत्याशियों ने एक ही सीट से चुनाव लड़ा था।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के अन्य उम्मीदवार अटल बिहारी वाजपेयी ने भी सिर्फ लखनऊ सीट से ही चुनावी समर में उतरे थे। हालांकि पहले के चुनावों में वह दो सीटों से चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन तब वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं थे।

इंदिरा ने क्यों लड़ा था दो सीटों से चुनाव... अगले पन्ने पर...


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi