Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंतिम चुनावी सभा में क्या बोले मोदी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंतिम चुनावी सभा में क्या बोले मोदी...
, शनिवार, 10 मई 2014 (20:39 IST)
बलिया। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बलिया में अपनी अंतिम चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा...
FILE

* उन्होंने प्रत्यक्ष तथा थ्रीडी तकनीक के माध्यम से जनता से जुड़ने के मामले में कीर्तिमान बनाया है और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में शामिल होना चाहिए।
* भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने 450 चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। पार्टी की व्यवस्था से 5800 स्थानों पर मतदाताओं के साथ सम्पर्क किया।
* इसके अलावा टेलीविजन तथा इंटरनेट के माध्यम से वह लाखों गांवों तथा विदेश तक भी पहुंचे।
* इस दौरान उन्होंने विभिन्न माध्यमों से तीन लाख किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया।
* चार हजार स्थानों पर ‘चाय पर चर्चा’ के जरिये जनता से रूबरू हुए।
* थ्रीडी तकनीक के जरिये उन्होंने 1300 स्थानों पर जनता को सम्बोधित किया।
* दुनिया के समृद्धशाली देश अमेरिका, रूस, चीन, कनाडा तथा आस्ट्रेलिया ने भी कभी इस तकनीक का प्रयोग नहीं किया।
* मैंने उधमपुर में मां वैष्णोदेवी से आर्शीवाद लेकर अपना चुनाव अभियान शुरू किया था। इसका समापन बलिया में हो रहा है।
* मैं यहां वोट मांगने नहीं आया हूं। मुझे पता है कि आप मुझे ही समर्थन देंगे।
* बलिया से स्वराज आंदोलन शुरू हुआ। सुराज आंदोलन की भी शुरुआत यहीं से होनी चाहिए।

कुशीनगर की सभा में क्या बोले मोदी...


उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदीने कहा कि....

* मोदी ने यहां लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा पहले मतदान फिर जलपान।

* यूपी में बच्चा स्कूल नहीं जाता है, कहता है- टीचर में दम नहीं है। अगर आपको मजबूत सरकार चाहिए और अच्छी व्यवस्था चाहिए तो यूपी से सारे कमल दिल्ली भेज दीजिए।
* दिल्ली बलात्कार नगरी बन गई है। आपने 1000 रुपए का निर्भया फंड बनाया था लेकिन एक रुपए भी खर्च नहीं किए। इस देश में कांग्रेस पार्टी के लिए दिल्ली के दरवाजे बंद हो चुके हैं।

* मैडम सोनिया, किसानों के हित की बात करना अगर नीची सोच है, तो मुझे ये नीची सोच मंजूर है।
* आप मुझे नीची सोच वाला बताते हैं, अगर मैं कहूं कि नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए, चीनी मीले खुल जानी चाहिए, मैं ये कहूं कि माताओं बहनों को सम्मान मिलना चाहिए तो क्या ये नीची सोच है।

* चौथी बार एक राज्य का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, 10 साल से आपकी सरका है, एक दिन ऐसा नहीं गया है कि मोदी का जीना हराम करने के लिए आपने को षड़यंत्र ना किया हो

* लता मंगेश्करजी ने कह दिया कि अगर मोदीजी प्रधानमंत्री होंगे तो देश का भला होगा, सोनियाजी आपके सिपाहीसाल आपके चट्टे पट्टे सब चौं चौं करने लग गए। आप लोगों ने ये सोच लिया कि लता मंगेश्कर का भारत रत्न वापस ले लिया जाए क्योंकि उन्होंने मोदी की तारीफ कर दी।

* नरेन्द्र मोदी ने सवाल किया कि गन्ना किसानों को उनका हक मिले, बेरोजगारों को रोजगार देने की सोच, खेतों को पानी मिले, बंद चीनी मिलें चालू होनी चाहिए, यदि यह कहना नीची सोच है तो मुझे यह नीची सोच भी मंजूर है।
* दिल्ली में बां-बेटे की सरकार है, लेकिन आपने (सरकार ने) एक दिन भी ऐसा नहीं छोड़ा जब मोदी को जेल में डालने का षड्‍यंत्र नहीं किया है।
* राजीव गांधी फाउंडेशन ने ही गुजरात के विकास को सर्वश्रेष्ठ बताया है, जिसकी अध्यक्ष स्वयं सोनिया गांधी हैं।
* सोनिया जी ने सही रिपोर्ट देने वाले अर्थशास्त्री को एक सप्ताह के भीतर राजीव गांधी फाउंडेशन से निकाल दिया।

* मैडम सोनिया जी आप ध्यान से सुन लो। आप और आपका बेटा जितना ज्यादा कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा।
* कांग्रेस के अंदर मोदी को गाली देने के लिए मैनुफेक्चरिंग फैक्ट्री चलती है। मैडम सोनियाजी कान खोलकर सुनकर लो- आप जितना किचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलने वाला है। आपने नीच सोच की चर्चा की है
* आपके मंत्री दिल्ली में मैडम के काफी करीब हैं, लेकिन उन्हें कुशीनगर के किसानों की चिंता बिलकुल भी नहीं है।
* भाजपा की सरकार बनने के बाद किसान के खेत तक पानी पहुंचाने की योजना चलाई जाएगी। बीजेपी प्रधानमंत्री सड़क योजना की तर्ज पर कृषि सिंचाई योजना लाएगी।
* यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं। में बाप-बेटे की सरकार के कार्यकाल में अपराधों में काफी वृद्धि हुई है।

* कांग्रेस को जनता की परवाह नहीं।
* केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि मंत्री और इनकी सरकार को बंद गन्ना मिलों की चिंता नहीं है।
* जैसे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने जैसे गांवों को सड़कों से जोड़ा, मुझे खेतों को पानी से जोड़ना है।
* मैं घोसी जाना चाहता था, लेकिन एक दुखद समाचार के कारण ऐसा नहीं है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता सुशील राय का एक दुर्घटना में निधन हो गया। मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi