Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईश्वर देश को ‘मोदी मॉडल’ से बचाए-सोनिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी मॉडल
बरनाला , शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (17:50 IST)
बरनाला। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा का बहुप्रचारित 'गुजरात मॉडल' वास्तव में 'मोदी मॉडल' है जिससे राज्य का आम आदमी परेशान है और ईश्वर देश को इस मॉडल से बचाए।
FILE

पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि भाजपा के मुख्य प्रचारक गुजरात के नाम पर नरेन्द्र मोदी मॉडल को बेच रहे हैं। इस मॉडल के तहत गुजरात में क्या हो रहा है? पिछले 50 वर्षों से वहां रहने वाले सिखों को वहां से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

सोनिया ने कहा कि ईश्वर देश को इस मॉडल से बचाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने अकाली दल पर भाजपा से हाथ मिलाने और गुजरात के सिखों के विषय को नहीं उठाने के लिए निशाना साधा।

सोनिया ने कहा कि अकाली उनके (भाजपा) खिलाफ आवाज उठाने की बजाए उनके साथ हैं और गुजरात में सिखों के खिलाफ अत्याचार में उनके सहयोगी बने हुए हैं।

अगले पन्ने पर... वहां हर सेकंड बच्चे को कुपोषण...


सोनिया ने कहा कि गुजरात में प्रत्येक सेकंड 5 वर्ष का बच्चा कुपोषण का शिकार होता है और जिन लोगों को 11 रुपए प्रतिदिन मिलता है उन्हें मोदी मॉडल के तहत गरीबी रेखा से नीचे नहीं माना जाता है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि गुजरात में 45 हजार एकड़ जमीन को सस्ती दर पर एक कारोबारी को दे दिया गया और इसी मॉडल के तहत अभी भी गांवों में लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है।

सोनिया ने भाजपा पर एक ऐसी विचारधारा अपनाने का आरोप लगाया जिसमें आम आदमी को उसकी क्षमता और कौशल के आधार पर नहीं बल्कि उसके धर्म, भाषा और जाति के आधार पर पहचाना जाएगा।

उन्होंने कहा कि भगवा विचारधारा घृणा, तुच्छ मानसिकता और सत्ता हासिल करने की भूख से संबंधित है।

नरेन्द्र मोदी का अप्रत्यक्ष जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा कि उनकी (भाजपा) विचारधारा देश को ऐसे रास्ते पर ले जाना चाहती है, जहां एक व्यक्ति के हाथ में पूरी शक्ति हो। उन्होंने कहा कि वे देश को ऐसी स्थिति की ओर ले जाएंगे जहां गरीब, कमजोर और किसान अपने अधिकारों के लिए भीख मांगे। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi