मोदी बोले, कांग्रेस को अपना अंत नजर आया
डुमरियागंज , मंगलवार, 6 मई 2014 (14:22 IST)
डुमरियागंज। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा...
* मोदी ने की मतदान करते हुए कहा, पहले मतदान फिर जलपान। * एक ही मंत्र, जोड़ों और विकास करो। * जूता पॉलिश करने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है।* हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलकर गरीबी से लड़ें। * अपनों से नहीं गरीबी से लड़ना होगा। * मैंने राजीव गांधी का अपमान नहीं किया, सच बताया। * मेरी राजनीति नीचे स्तर की नहीं है। * नीच होने का ताना मारना बंद हो। * नीची जाति में पैदा होना गुनाह नहीं। * मुझे जीतनी गालियां देनी हैं दे दीजिए, लेकिन मेरे निचली जाति के भाई-बहनों को कुछ मत कहिए। * मैं नीच जाति में पैदा हुआ, मेरा सपना है एक भारत, श्रेष्ठ भारत। * हमारी जाति नीची, लेकिन सपने ऊंचे।* मुझे बार-बार गालियां दी गईं चाय बेचने वाला। * हमारी जाति को लेकर कांग्रेस गाली दे रही है। * इस चुनाव के बाद इतिहास बन जाएगी परिवार की राजनीति। * कांग्रेस को अपना अंत नजर आया।