मोदी बोले, चुनाव आयोग पक्षपात कर रहा है...
आजमगढ़ , गुरुवार, 8 मई 2014 (12:59 IST)
आजमगढ़। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा...
* इन सब पार्टियों का एक ही काम है कि मोदी रोको।* मोदी ने कहा कि गांव और किसानों की समृद्धि के बिना देश को आगे नहीं ले जाया जा सकता।* मोदी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग आखिरी तीन चरणों में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं निभाई।* अच्छे दिन आने वाले हैं और बुरे दिन जाने वाले हैं। * किसान क्यों अपने गन्ने खेतों में जलाने को मजबूर है? कौन इसके लिए जिम्मेदार है, कौन किसानों की गरीबी के लिए जिम्मेदार है?* सपा, बसपा, कांग्रेस सभी एक थैली के चट्टे बट्टे हैं। लखनऊ में तू तू मैं मैं करते हैं और दिल्ली में एक ही थाली में खाती हैं। दिल्ली वाली मैडम इन्हें परोसती है। * क्या आप ऐसे लोगों पर भरोसा कर सकते हो।* मुलायम इज्जत बचाने में लगे हैं। * चुनाव आयोग ने जिम्मेदारी नहीं निभाई। वह पक्षपात कर रहा है। * चुनाव में गड़बड़ी की खबरें मिली। * 125 करोड़ लोगों के लिए नई आशा लाया है यह चुनाव।