राहुल गुस्से की राजनीति करते हैं, मैं नहीं-मोदी
देहरादून , शनिवार, 3 मई 2014 (19:29 IST)
देहरादून। राहुल गांधी पर मर्यादा तोड़ने और गंदे आरोप लगाने की तोहमत मढ़ते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह नहीं बल्कि कांग्रेस उपाध्यक्ष खुद गुस्से की राजनीति करते हैं।रूड़की में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राहुल भैया कहते हैं कि मोदी गुस्से की राजनीति करता है लेकिन मैं गंगा मैया की गोद में आया हूं और अब राहुल का कच्चा चिट्ठा खोलूंगा कि गुस्से की राजनीति कौन करता है। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री रहे पीवी नरसिंह राव के खिलाफ मां-बेटे में इतना गुस्सा था कि उन्होंने उनके शव को कांग्रेस मुख्यालय में आने ही नहीं दिया।मोदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अमेरिका में होने के दौरान उनकी सरकार द्वारा लाये गए अध्यादेश को उन्होंने गुस्से में मीडिया के सामने ही फाड़ दिया और अध्यादेश को सरेआम ‘नानसेंस’ कहते हुए प्रधानमंत्री की पगड़ी उछाल दी।उन्होंने जनता से पूछा कि आप ही बताइये कि गुस्से की राजनीति, गंदी राजनीति, अपमान की राजनीति, गाली गलौच की राजनीति कौन करता है और शालीनता किसने छोड़ी है।मोदी ने कहा कि मां-बेटे की केंद्र की सरकार ने उनका जीना मुश्किल कर दिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई समेत कोई एजेंसी ऐसी नहीं है जिसे उन्होंने मेरे पीछे न लगाया हो। लेकिन मैं चुप रहा क्योंकि मेरे संस्कार और मेरी सभ्यता अलग है लेकिन राहुल भैया ने मर्यादा तोड़ दी और मुझ पर गंदे आरोप लगाए।उत्तराखंड में सात मई को होने वाले मतदान से पहले रूड़की के अलावा राज्य में तीन अन्य जगहों अल्मोड़ा, श्रीनगर और रूद्रपुर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं करते हुए मोदी ने भारत की किस्मत बदलने के लिए जनता से केंद्र की मां-बेटे की सरकार को उखाड़ फेंकने को कहा। (भाषा)