Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुस्लिम डॉक्टर ने किया राहुल का 'इलाज'

हमें फॉलो करें मुस्लिम डॉक्टर ने किया राहुल का 'इलाज'
वाराणसी , मंगलवार, 13 मई 2014 (13:40 IST)
FILE
वाराणसी। इसे तेज धूम में घूमने के कारण पानी की कमी होने (डिहाइड्रेशन) की बीमारी कहें या फिर मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने का हथकंडा, अपने रोडशो के दौरान राहुल गांधी ने अपना इलाज एक सड़क किनारे मुस्लिम डॉक्टर के क्लीनिक में कराया। शनिवार को हुए इस रोडशो में उनके साथ कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय के अलावा कांग्रेस के कई अन्य बड़े नेता भी थे।

डेलीमेल ऑनलाइन में प्रकाशित एक समाचार के मुताबिक अपने रोडशो के दौरान वाराणसी की मुस्लिम बहुल बस्ती में राहुल गांधी ने डॉ. अशफाक अहमद के क्लीनिक में अपना इलाज कराया। अहमद का कहना है कि राहुल उनके मदनपुरा स्थित क्लीनिक में आए और उन्होंने कहा कि वे अपनी तबियत ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं। जब राहुल मेरे क्लीनिक में आए तब मैं मरीजों को देख रहा था। एक मरीज के बगल में मैंने उन्हें कुर्सी पर बिठाया और उन्हें इलेक्ट्रॉल दिया। अहमद का कहना है कि लेकिन उनके एसपीजी कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। मैंने उन्हें बताया कि यह एक पैक्ड पैकेट में से था। वे मेरे क्लीनिक पांच मिनट तक रहे।

उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस प्रत्याशी नगमा और राज बब्बर क्लीनिक के बाहर राहुल का इंतजार करते रहे। एक कांग्रेस नेता का कहना है कि यह एक सोचा समझा फैसला था कि राहुल अशफाक की चार फीट लम्बे और तीन फीट चौड़े क्लीनिक पर रुकेंगे जो कि मुस्लिम बहुल संकरे क्षेत्र मदनपुरा में स्थित है। मुस्लिम वोट बैंक को कांग्रेस में लाने के लिए यह सब किया गया और कुछेक दिन पहले खुद आजाद इस क्लीनिक पर आए थे। कांग्रेस के ‍एक जिला स्तरीय नेता का कहना था कि इस क्षेत्र के लोगों का फैसला चुनाव के दिन अन्य मुस्लिम बहुल बस्तियों को भी प्रभा‍वित करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi