Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी ने अमेठी से नामांकन दाखिल किया

हमें फॉलो करें राहुल गांधी ने अमेठी से नामांकन दाखिल किया
, शनिवार, 12 अप्रैल 2014 (15:04 IST)
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अमेठी लोक सभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। दोपहर करीब डेढ़ बजे गौरीगंज जिला मुख्यालय में राहुल गांधी ने पहुंचकर प्रियंका गांधी के साथ एक रोड शो किया। नामांकन के समय राहुल के साथ सोनिया और रॉबर्ट वाड्रा भी थे। कांग्रेस विधायक राधेश्याम ने राहुल के प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किए। प्रेमनारायण तिवारी, मोहम्मद नईम और राजनारायण यादव भी उनके प्रस्तावक बने।

इस मौके पर राहुल ने प्रेस से कहा कि अमेठी में महिलाओं के लिए काम किया है। युवाओं के रोजगार और अमेठी को दुनिया से जोड़ना मुख्य काम। अमेठी जीत का पूरा विश्वास। अमेठी से हमारा पारिवारिक रिश्ता है। भारत में लोगों को जोड़ने से देश का विकास होता है। 2004 और 2009 में ओपियन पोल के दावे के बाद भी कांग्रेस जीती थी। 2014 में कांग्रेस जीतेगी। नरेंद्र मोदी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने मोदी पर निजी हमला नहीं किया।

दो बार से सांसद रह चुके राहुल गांधी के लिए इस बार मुश्किल बड़ी है। अमेठी की पांच में से तीन विधानसभा सीट कांग्रेस 2012 में हार चुकी है इसलिए मुकाबला कड़ा है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास अमेठी में डेरा जमाए बैठे हैं तो भाजपा ने राहुल गांधी से मुकाबले के लिए स्मृति ईरानी को उतारा है। अमेठी में आज से ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अमेठी में 7 मई को मतदान होगा।

रॉबर्ट वाड्रा इस बार भी उनके साथ हैं। हरियाणा में डीएलएफ जमीन विवाद के बाद वाड्रा मोदी से लेकर केजरीवाल के निशाने पर रहे हैं। 2004 और 2009 में राहुल गांधी के नामांकन भरते वक्त रॉबर्ट वाड्रा साथ थे, तो क्या इस बार भी रॉबर्ट वाड्रा राहुल के साथ नामांकन में शामिल होंगे। 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरान रायबरेली में वाड्रा ने चुनाव प्रचार किया था और विवादों में भी घिर गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi