Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा 'गुस्से की राजनीति' कर रही है : राहुल गांधी

हमें फॉलो करें भाजपा 'गुस्से की राजनीति' कर रही है : राहुल गांधी
सोनीतपुर (असम) , गुरुवार, 27 मार्च 2014 (17:50 IST)
FILE
सोनीतपुर (असम)। राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह मुसलमानों के खिलाफ हिन्दुओं को और गरीब के खिलाफ अमीर को करके चुनाव से पहले ‘गुस्से की राजनीति’ कर रही है। साथ ही, ‘गुजरात मॉडल’ को देश पर थोपा नहीं जा सकता।

चुनाव में भाजपा की जीत की संभावना की मीडिया में आ रही खबरों को मार्केटिंग करार देते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा द्वारा फुलाया गया यह गुब्बारा उस वक्त फट जाएगा जब मतगणना होगी, क्योंकि ऐसा 2004 और 2009 में हुआ जब कांग्रेस को चुनाव सर्वेक्षकों ने तवज्जो नहीं दी थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति दो चीजों के बारे में है। पहला, हिन्दुओं को मुसलमानों के खिलाफ करो, अमीर को गरीब के खिलाफ करो और महाराष्ट्र के लोगों को उत्तरप्रदेश के लोगों के खिलाफ करो। चुनाव से ठीक पहले, उत्तरप्रदेश में दंगे शुरू हो गए।

उन्होंने एक जनसभा में कहा कि दूसरा यह कि वे (भाजपा) गरीबों का दर्द देखने में नाकाम रहे हैं इसलिए वे ‘भारत उदय’ जैसी बातें करते हैं, जो मैं कभी नहीं करता क्योंकि मैं आपसे रोज मिलता हूं और आपकी पीड़ा को समझता हूं।

उन्होंने कहा कि 2004 के चुनाव में तत्कालीन राजग सरकार ने 'भारत उदय' का नारा दिया था, इस चुनाव में वह औंधे मुंह गिरी थी। राहुल ने कहा कि कांग्रेस प्रेम और गरीबों को सशक्त करने की राजनीति में यकीन रखती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi