मोदी का एक ही मॉडल 'पीएम' बनना : राहुल गांधी
पटना , बुधवार, 16 अप्रैल 2014 (18:46 IST)
पटना। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में 'टॉफी मॉडल' के विकास की बखिया उधेड़ते हुए गुरुवार को लोगों से उनका झूठ पकड़ने के लिए अपने 'फाइन ट्यूंड' रेडार का इस्तेमाल करने की अपील की।किशनगंज में कांग्रेस उम्मीदवार मौलाना असरारुल हक के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका विकास का एक ही मॉडल है और उनके यहां एक ही व्यक्ति ऐसा है, जो सबकुछ जानता है और उसे प्रधानमंत्री बनाना और बाकी हिंदुस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है।राहुल ने कहा कि न वे आपसे कुछ पूछते हैं और न ही वे आपको कुछ बताते हैं और केवल एक ही बात कहते हैं, हमें हिंदुस्तान का चौकीदार बना दो, देश की चाबी दे दो। बाकी सब हम देख लेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी को यह मालूम नहीं है कि बिहार के हर व्यक्ति के पास अपना रेडार है और यह रेडार बड़ा ‘फाइन ट्यूंड’ है जो कोई उल्टा-सीधा बोलता है उसे एक सेकंड में बिहारी रेडार पकड़ लेता है। राहुल ने कहा, हिंदुस्तान में सबसे अच्छा रेडार शायद आपका है क्योंकि आप देश और विदेश जहां भी जाते हैं, क्या सही और क्या गलत है, इसको भांप लेते हैं। मोदी के गुजरात के विकास मॉडल की बखिया उधेड़ते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने गरीब किसान की 45 हजार एकड़ जमीन एक व्यक्ति को दे दी।राहुल के टॉफी बांटने पर कल मोदी के कटाक्ष का जवाब देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि टॉफी एक रुपए में मिलती है और गुजरात में एक व्यक्ति को एक रुपए प्रति मीटर की कीमत में 45 हजार एकड़ जमीन भेंट कर दी और कहा, 'टॉफी खाओ, मजे लो'। उन्होंने कहा कि मुंबई जितनी समुद्र किनारे की जमीन को भी उन्होंने तीस करोड रुपए में एक उद्योगपति को दे दी।राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के गुजरात विकास मॉडल की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि वे किसान को 12 प्रतिशत के ब्याज पर ॠण देते हैं और टाटा की नैनो कंपनी को 0.1 प्रतिशत पर 25 साल के लिए दस हजार करोड रुपए का ॠण दिया जो मोदी का अपना पैसा नहीं बल्कि उस प्रदेश के नागरिक का था। उन्होंने कहा कि गुजरात के शिक्षा एवं स्वास्थ्य का पूरे बजट को जोड़ देने पर वह दस हजार करोड रुपए से कम होते हैं और हर नैनो कार के लिए गुजरात की सरकार 40 हजार रुपए टाटा कंपनी को देती है।राहुल ने कहा कि गुजरात में 40 लाख परिवार आज भी गरीबी रेखा से नीचे हैं और वे 11 रुपए से कम कमाते हैं। वहां 40 प्रतिशत लोगों को पीने का पानी नहीं है और दो में एक बच्चा भूखा है, यह है उनका 'टॉफी मॉडल या गुब्बारा मॉडल'।मोदी से देश की जनता को उल्लू बनाना बंद करने की नसीहत देते हुए कहा कि बिहार में इस प्रदेश का ही विकास मॉडल चलेगा और यहां की जनता स्वयं अपना विकास का मॉडल बनाएगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा कहती है, यह देश हम सबका, हर धर्म, जात और प्रदेश का है और प्रगति होगी तो हम सब लोग उसमें शामिल होंगे। गरीब, अमीर, बड़े-छोटे, हिंदू, मुसलमान, सिख और इसाई सबकी शक्ति का प्रयोग करना है और जब हम सबकी शक्ति का प्रयोग करेंगे, तभी यह देश आगे जाएगा।राहुल ने कहा कि कांग्रेस के जितने भी नेता हैं, हमारा भाषण सुनिए। आपको गुस्सा, क्रोध और किसी की बुराई नहीं सुनने को मिलेगी और भाजपा के नेताओं के भाषण सुनिए। एक भी भाषण ऐसा नहीं मिलेगा जिसमें गुस्सा, क्रोध और घमंड नहीं मिलेगा। किसी दूसरे के बारे में अच्छी बात ये कह ही नहीं सकते।राहुल गांधी ने कहा कि हम प्यार से, तमीज से और सिर झुकाकर बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सोच हिंदू को मुसलमान से, महाराष्ट्र के लोगों को बिहार के लोगों से लड़ाने की है। बिहारवासी महाराष्ट्र जाते हैं तो भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ता उनकी वहां ‘पिटाई’ करते हैं और कहते हैं कि जाओ वापस बिहार, तुम्हारे लिए यहां जगह नहीं है। मंगलूर और कर्नाटक में अकेली महिला की पिटाई करते हैं। उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस देश में एक ही व्यक्ति है जो सब कुछ जानता है। बिहार, उत्तरप्रदेश, गुजरात में कुछ होता है और किसी के खेत में कुछ होता है, वह व्यक्ति सब कुछ जानता है।राहुल ने कहा कि भाजपा की सोच है कि यह लोकसभा चुनाव देश के लिए नहीं, यहां के युवाओं, गरीब लोगों के वास्ते नहीं केवल नरेंद्र मोदी के लिए हो रहा है। बाकी सब भूल जाओ, कोई जरूरत नहीं आपकी। आपने क्या किया, आप कौन होते हो। गुजरात की जनता ने क्या किया, वे कौन हैं। साठ साल से खून-पसीना बहाया, अपने प्रदेश को बनाया। छोटी-छोटी कंपनियां खोलीं गुजरात को मजबूत बनाया।राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा, भाजपा के लोगों का मानना है कि नहीं भइया गुजरात आगे गया है तो केवल एक आदमी ने काम किया है। केवल नरेंद्र मोदी ने अपनी शक्ति, अपने काम एवं दिल से पूरे गुजरात को खड़ा किया है। जैसे उन्होंने गुजरात को खड़ा किया वैसे ही हिंदुस्तान को खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि साठ साल से देश की जनता लगी हुई है और अगर काम किया है तो आपने, देश के किसान और मजदूर ने काम किया है।राहुल ने कहा कि यह बात हम जानते हैं कि अगर बिहार आगे जाएगा तो आप लोग उसे आगे लेकर जाएंगे। किसान, मजदूर और सभी धर्म के लोगों की शक्ति बिहार को आगे ले जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद उनकी सरकार गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज, मुफ्त आवास और बुजुर्गों के लिए पेंशन देने का काम करने वाली है।राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने भोजन का अधिकार एवं रोजगार का अधिकार दिया और जिसका फायदा गरीबों को पहुंचा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सच्चर कमीशन को लागू किया, लेकिन यह दुख की बात है यह बिहार में सही ढंग से लागू नहीं हो सका। उसे भी बिहार सहित अन्य प्रदेशों में ठीक से लागू करेंगे।राहुल ने उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में मनरेगा, भोजन का अधिकार और शिक्षा का अधिकार लाए जिसका परिणाम यह हुआ कि 15 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर गए। बिहार इस मामले में अन्य राज्यों की तुलना में पीछे रहा। उन्होंने कहा कि 70 करोड़ लोगों का एक नया वर्ग जो देश की रीढ़ हैं वह गरीबी रेखा से ऊपर और मध्यम वर्ग से नीचे हैं और इन्हें अगले पांच सालों के दौरान मध्यम वर्ग में शामिल करने का काम करेंगे और इस वर्ग के बच्चों के लिए कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के दरवाजे खोलेंगे।राहुल ने कहा कि ये सत्तर करोड़ लोग चीन के बजाय अपने देश और प्रदेश का सामान इस्तेमाल करें और जो सामान वे इस्तेमाल करते हैं, वह अपने ही देश में बने इसके लिए दिल्ली से लेकर मुंबई, मुंबई से लेकर बेंगलुरु, बेंगलुरु से चेन्नई और दिल्ली से कोलकाता एक इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है और इसके लिए जापान राशि दे रहा है। यह कॉरिडोर देश के उद्योग की रीढ़ बनेगा और इससे करोड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। (भाषा)