मोदी की विचारधारा लड़ाने वाली-राहुल गांधी
नई दिल्ली , बुधवार, 26 मार्च 2014 (14:08 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उममीदवार नरेन्द्र मोदी की विचारधारा हिन्दुस्तान का नुकसान करने वाली है।लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करने समय एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी लोगों को लड़ाने वाली विचारधारा का नेतृत्व करते हैं, जो देश को नुकसान पहुंचाती है। उनसे पूछा गया था कि क्या वे मोदी को चुनौती मानते हैं?उत्तरप्रदेश के संदर्भ में राहुल गांधी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि राज्य में कांग्रेस 2009 के चुनाव जैसे नतीजों को दोहराएगी। इतना ही नहीं नतीजे चौंकाने वाले होंगे।इससे पहले यूपीए की मुखिया सोनिया गांधी ने कहा कि वाराणसी सीट पर उम्मीदवार का फैसला जल्द ही कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपीए आंकड़ों पर उन्हें भरोसा नहीं है। वे पहले भी फेल हो चुके हैं।