मोदी से निपटने के लिए कांग्रेस का प्लान 'एके 14'
दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में करारी मात खाने के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनावों को देखते हुए सतर्क हो गई है। कांग्रेस को लगता है कि लोकसभा चुनाव में उसे विधानसभा चुनावों जैसी मात न मिले।
कांग्रेस ने लोकसभा में फिर से सत्ता हासिल करने के लिए प्लान 'एके 14' बनाया है। कांग्रेस इस प्लान 'एक 14' के जरिए लोकसभा चुनावों में अपनी जीत का रास्ता बनाना चाहती है। कांग्रेस को यह भी मालूम है कि भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की छवि राहुल गांधी पर भारी पड़ रही है, इसलिए उसने यह प्लान बनाया है।
अगले पन्ने पर...क्या है कांग्रेस का प्लान 'एके 14'....
समाचार चैनल जी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता के मुकाबले अरविंद केजरीवाल को खड़ा करना चाहती है। कांग्रेस का मकसद है कि आम चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेन्द्र मोदी न लड़ा जाए बल्कि आम चुनाव में अरविंद केजरीवाल की साफ-सुधरी छवि को नरेन्द्र मोदी के आगे खड़ा कर दिया जाए।