राहुल का पलटवार- नीच कर्म होते हैं, जाति नहीं

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 11 January 2025
webdunia

राहुल का पलटवार- नीच कर्म होते हैं, जाति नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल का पलटवार- नीच कर्म होते हैं, जाति नहीं
नई दिल्ली , बुधवार, 7 मई 2014 (10:03 IST)
नई दिल्ली। प्रियंका गांधी के 'नीच राजनीति' संबंधी बयान पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने इसे जाति से जोड़ दिया तो इस पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि नीच कर्म होते हैं, जाति नहीं।
FILE

मोदी द्वारा नीच जाति से जोड़े जाने वाले बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने दो टूक कहा कि नीच कर्म होते है, जाति नहीं होती। उन्होंने कहा कि नीच सोच होती है, गुस्से की होती है, क्रोध की होती है, नीच जाति नहीं होती।

उल्लेखनीय है कि अमेठी में अपनी रैली में मोदी ने प्रियंका के नीच राजनीति वाले बयान को लेकर कहा था कि वो सच को पचा नहीं पाने के कारण मेरी जाति को गाली देने पर उतर आए हैं।

उन्होंने कहा ‍था कि मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता हूं कि मैं नीची जाति का हूं, पर क्या ये गुनाह है? मैं हैरान हूं कि मुझ पर इतना बड़ा गंदा आरोप लगा दिया गया। ये सच है कि मैं नीची जाति में पैदा हुआ हूं, पर मेरी राजनीति निम्न स्तर की नहीं है।

इससे पहले प्रियंका ने कहा था, ‘उन्होंने अमेठी की धरती पर मेरे शहीद पिता का अपमान किया है। अमेठी की जनता इस हरकत के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इनकी निम्न स्तरीय राजनीति का जवाब मेरे बूथ कार्यकर्ता देंगे। अमेठी के एक-एक बूथ से जवाब आएगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi