राहुल गांधी को कांग्रेस ने क्यों नहीं बनाया प्रधानमंत्री उम्मीदवार
नई दिल्ली। सोनिया गांधी ने भले ही परंपरा का हवाला देकर राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया हो, लेकिन जानकार लोग इसके पीछे अलग ही वजह देखते हैं। राजनीतिक पंडितों और ब्रांड एक्सपर्ट्स भी कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले को राहुल की छवि से जोड़कर देखते हैं। उनका मानना है कि यह फैसला राहुल की छवि को नुकसान पहुंचने की आशंका खत्म किए जाने के चलते लिया गया लगता है।
संतोष देसाई (फ्यूचरब्रांड्स) कहते हैं, 'यह फैसला (राहुल को पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करने का) हार की स्थिति में राहुल की छवि को स्थायी तौर पर पहुंचने वाले नुकसान से बचाएगा। खास कर तब जब उनके मुकाबले जो खड़ा है (नरेंद्र मोदी) वह कई मायनों में उन पर भारी है।'
अगले पन्ने पर, कांग्रेस का ट्रंप कार्ड....
हरीश बिजूर (ब्रांड स्पेशलिस्ट) कहते हैं, 'यह एक स्ट्रैटजी के तहत लिया गया फैसला है। जीत की स्थिति में उन्हें वैसे भी पीएम बना दिया जाएगा, लेकिन हारे तो उनकी भारी बेइज्जती होगी।' राजनीतिक तौर पर देखें तो कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला परंपरा के चलते लिया गया नहीं लगता है।