सोनिया-राहुल के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी सपा
लखनऊ , शुक्रवार, 21 मार्च 2014 (11:00 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सत्तारुढ समाजवादी पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार नही खड़ा करेगी।
सपा प्रवक्ता और सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि कांग्रेस के इन दोनों वरिष्ठतम नेताओं के खिलाफ उनके चुनाव क्षेत्रों क्रमश: रायबरेली और अमेठी में पार्टी ने उम्मीदवार नही उतारने का फैसला किया है।गौरतलब है कि सपा ने लोकसभा के पिछले चुनाव में भी इन दोनों के खिलाफ उम्मीदवार नही खड़े किए थे। कांग्रेस ने इस चुनाव में अभी तक सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के चुनाव क्षेत्र मैनपुरी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव के खिलाफ भी उम्मीदवार नहीं घोषित किया है। (भाषा)