ग्वालियर। तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उज़ड़ते आशियाने को बचाने की मंशा फायर कर्मियों में देखने को मिलती है। वे हर दिन आग से खेलने का काम करते हैं। इस खतरनाक काम को अंजाम देते हुए उन्हें अपनी जान की भी फिक्र नहीं होती। फिक्र होती है तो उन्हें सिर्फ उस जलते मंजर या फिर उसमें धधकती जिंदगी को बचाने की। आग लगने वाली जगहों पर फायरमैन सिर्फ एक फोन कॉल पर दौड़ पड़ते हैं।
दूसरों के हिस्से की तपन को झेलते हुए जनता की रक्षा व सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित इस जांबाज फायरमैन दल के लिए अग्निशमन दिवस महज कौशल प्रदर्शन का मंच नहीं है, वरन ये स्मृति दिवस है उन 66 अग्निशमन कर्मचारियों की शहादत का, जिन्होंने जनसेवा करते हुए सहर्ष मृत्यु का वरण किया।
क्यों मनता है अग्निशमन सेवा दिवस
वह 14 अप्रैल 1944 का एक धधकता शुक्रवार था, जब विक्टोरिया डाक बंबई में सेना की विस्फोट सामग्री से भरा पानी का जहाज लपटों के आगोश में समा गया। आग पर काबू पाने के लिए बंबई फायर सर्विस के एक सैक़ड़ा अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर भेजे गए। अटूट साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए इन जाँबाज अग्निशमन कर्मचारियों ने धधकती ज्वाला पर काबू करने का भरसक प्रत्यन किया। आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया, लेकिन इस कोशिश में 66 फायरमैन को अपनी जान की आहूति देनी प़ड़ी।
उन्हीं 66 शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के विभिन्न आयोजन पूरे सप्ताह भर चलते हैं। सप्ताह के दौरान फायर ब्रिगेड द्वारा विभिन्न कारखानों, शैक्षणिक संस्थाओं, ऑइल डिपो आदि जगहों पर अग्नि से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है।
एक वर्ष में दर्ज हुए 888 फायर कॉल
शहर में संचालित फायर ब्रिगेड के तीन स्टेशनों पर 44 कलेक्टोरेट के तथा 60 नगर निगम के कर्मचारी कार्यरत हैं। इन्होंने वर्ष 2009 में 888 फायर कॉल पाए। वर्षभर के अग्निकांडों में जहाँ 14 करोड़ 51 लाख चार हजार नौ सौ रुपए की संपत्ति खाक हुई, वहीं इन कर्मचारियों की सतर्कता से एक अरब 50 करो़ड़ 85 लाख 27 हजार एक सौ रुपए की संपत्ति बचा ली गई। फायर ब्रिगेड के पास वर्तमान में 11 दमकल गाड़ियाँ मौजूद हैं, जिनमें 10 वाटर टेंडर और एक जीप टेंडर है। इसके साथ फोम टेंडर की प्रक्रिया जारी है।
वर्ष 2009 के फायर कॉल
* छोटी आग- 690
* मध्यम आग-24
* सीरियस आग-21
* रेस्क्यू कॉल-153
वर्ष 2009 में हुए रेस्क्यू
* जीवित बचाए मनुष्य-26
* ढूँढे गए शव-26
* जीवित बचाए गए जानवर-97