क्या तुम जानते हो - विज्ञान के रहस्य
* एस्बेस्टस पदार्थ आग में नहीं जलता।* कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस हवा में जलती है।* पीतल तांबा व जस्ता मिलाकर बनता है।* लाइटर में द्रवित ब्यूटेन गैस भरी जाती है।* रेफ्रिजरेटर में सामान्यतः फ्रियॉन गैस भरी जाती है।* स्टेनलेस स्टील में क्रोमियम व कार्बन होता है।* प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने में जिप्सम का उपयोग होता है।* सबसे कठोर पदार्थ हीरा होता है।