सर्दी और गर्मी के मौसम में वातावरण में तापमान और नमी की मात्रा में जो बदलाव होता है उसका असर हमारे शरीर पर भी पड़ता है।
गर्मी में मनुष्य शरीर से पसीना निकलता है, जो त्वचा को नम बनाए रखता है लेकिन सर्दियों में ऐसा नहीं होता।
तब वातावरण की खुष्क वायु हमारे शरीर की कोमल त्वचा यानी होंठ, चेहरे, हाथ और पैरों पर प्रतिकूल असर डालती है।
यदि आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा कोमल रहे, तो अधिक गरम पानी के बजाए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। सर्दी के मौसम में ज्यादा गर्म पानी से त्वचा और ज्यादा रूखी हो सकती है।