दुबई के एयरपोर्ट को DxB कहा जाता है। क्या आप इसका जवाब जानते हैं?
हर जगह के एयरपोर्ट को एक एविएशन कोड दिया जाता है। यह कोड उस एयरपोर्ट के शहर के नाम का एब्रीविएशन (छोटा रूप) होता है।
दुबई एयरपोर्ट का कंस्ट्रक्शन 1959 में शुरू हुआ और 1960 में इसकी पहली इसकी एयरफील्ड तैयार हुई। जिसके बाद इसे एविएशन कोड दिया जाना था। दुबई की स्पेलिंग के हिसाब से दुबई का एविएशन कोड DUB होना चाहिए था।
सारे विश्व में ऐसे कई देश हैं जिनका नाम डी ( D ) से शुरू होता है। इनमें डी के साथ बी भी आता है। कुल मिलाकर पूरा एविएशन कोड DUB हो जाता है। दुबई और डबलिन ऐसे शहर हैं जहां कोड एक समान हो रहे थे। इस समस्या से बचने के लिए इंग्लिश अल्फाबेट का सहारा लिया गया।
अंग्रेजी एबीसीडी में यू ( U ) के बाद एक्स (X) ऐसा अल्फाबेट था जो यू के पास था साथ ही किसी भी शहर के नाम में नहीं आ रहा था। इस तरह एक्स लेकर दुबई को इसका यूनिक कोड DxB दे दिया गया।