Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

International Pineapple Day का क्या है इतिहास? जानिए पाइनएप्पल के 7 फायदें

हमें फॉलो करें international pineapple day 2023
International Pineapple Day 2023
टेस्टी और जूसी पाइनएप्पल किसको नहीं पसंद है? हां, अगर पिज़्जा में पाइनएप्पल की बात की जाए तो शायद पाइनएप्पल किसी को नहीं पसंद आएगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पाइनएप्पल बहुत पसंद होता है। फिर चाहे पाइनएप्पल केक में हो या फ्रूट चाट में ये हर चीज़ का स्वाद दोगुना कर देता है। साथ ही डॉक्टर भी मरीज़ों को पाइनएप्पल खाने की सलाह देते हैं। पाइनएप्पल स्वाद के साथ शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है। पाइनएप्पल के इन सभी गुणों को देखते हुए हर साल 27 जून को इंटरनेशनल पाइनएप्पल डे(International Pineapple Day) मनाया जाता है। चलिए जानते हैं कि इस दिवस की शुरुआत कैसे हुई....
 
क्या है इंटरनेशनल पाइनएप्पल का इतिहास? 
इंटरनेशनल पाइनएप्पल डे की शुरुआत 2011 में इंटरनेशनल ब्रिंग योर पाइनएप्पल टू वर्क डे नाम से की गई थी। इस दिवस की शुरुआत एंड्रू ली और जेम्स टंपलीन द्वारा की गई थी। ये दोनों व्यक्ति फायरबेस नामक कंपनी के को-फाउंडर थे। 27 जून 2011 को एंड्रू को पाइनएप्पल खाने का मन हुआ और वो अपने ऑफिस में पाइनएप्पल लेकर पहुंचे। जब जेम्स ने उनसे ऑफिस में पाइनएप्पल लाने की वजह पूछी तो एंड्रू ने बोला कि आज इंटरनेशनल ब्रिंग योर पाइनएप्पल टू वर्क डे है। इसके बाद एंड्रू ने इस दिवस को हॉलिडे के रूप में कंपनी के गूगल कैलेंडर में ऐड किया और इस दिवस से सम्बंधित ट्वीट भी किया।  
webdunia

 
इसके बाद 2015 से यह दिवस सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हो गया। कई हॉलिडे वेबसाइट ने इसको इंटरनेशनल पाइनएप्पल डे के नाम से हॉलिडे लिस्ट में शामिल कर लिया। आज के समय में सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर द्वारा यह दिवस मनाया जाता है। पर अधिकतर लोगों को इस दिवस के इतिहास के बारे में नहीं पता होता है। 
 
क्या हैं पाइनएप्पल खाने के फायदे?
1. पाइनएप्पल ब्रैस्ट कैंसर के खतरे को कम करता है। पाइनएप्पल में ब्रोमेलैन एंजाइम नामक तत्व होता है जो शरीर की प्रतिरोधक शर्माता को बढ़ता है।
 
2. पाइनएप्पल में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो आपके पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है।
 
3. अगर आपको सूजन की समस्या है तो पाइनएप्पल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। 
 
4. पाइनएप्पल में विटामिन C  होता है जो आपके इम्यून सिस्टम को बेहतर करता है।
 
5. एंजाइम की मात्रा होने के कारण पाइनएप्पल आपके गले की खराश को ठीक करता है। 
 
6. पाइनएप्पल के टेक्सचर के कारण आपकी जीब साफ़ होती है जिससे मुंह में बेड ओडोर की समस्या नहीं होती।
 
7. मांसपेशियों में ऐठन की समस्या को दूर करने के लिए आप पाइनएप्पल का सेवन कर सकते हैं।
ALSO READ: Parents की इन गलतियों से होता है बच्चों में आत्मविश्वास कम

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Vitamin B12 की कमी डालती है आपके चलने पर प्रभाव