Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या तुम जानते हो बारिश और इंद्रधनुष का क्या है संबंध...

हमें फॉलो करें क्या तुम जानते हो बारिश और इंद्रधनुष का क्या है संबंध...
अक्सर बारिश के मौसम में हमें आसमान में काले बादल और हल्की-हल्की बारिश की फुहारें दिखाई देती हैं और फिर बारिश के बंद होने के बाद जब सूर्य की किरणें बादलों से टकराती हैं तो आकाश में एक अलग ही तरह की रंगबिरंगी आकृति नजर आती है, यही आकृति इंद्रधनुष कहलाती है।


 
आसमान में इंद्रधनुष का बनना बारिश की नन्ही बूंदों का कमाल है। बारिश के दिनों में बारिश की नन्ही-नन्ही बूंदें प्रिज्म का काम करती हैं। इंद्रधनुष के बनने का सिद्धांत यह है कि जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है थोड़ा-सा झुक जाता है।
 
एक नन्ही बूंद में दो सतह होती है। जब सूर्य का प्रकाश बूंद के अंदर प्रवेश करता है तो पहली सतह से टकराकर वह थोड़ा झुक जाता है। अब यह हम जानते ही हैं कि सूर्य के प्रकाश में सात रंग होते हैं, तो रंगों के बंडल बूंद में प्रवेश करने के बाद अलग-अलग रंग अपने-अपने हिसाब से झुकते हैं और सातों रंग दिखलाई पड़ जाते हैं।
 
और फिर जब अलग-अलग हुए रंग दूसरी सतह से बाहर निकलते हैं तो फिर से थोड़ा-थोड़ा झुक जाते हैं और एक रंग का एक पट्टा दूसरे से अलग हो जाता है। इस तरह दो बार झुकने के कारण हमें रंगीन धनुष जैसी आकृति आसमान में दिखलाई पड़ती है जिसे हम इंद्रधनुष कहते हैं। 
 
लाल रंग का प्रकाश कम मुड़ता है और इसलिए वह इंद्रधनुष में सबसे ऊपर दिखाई देता है जबकि बैंगनी रंग का प्रकाश सबसे ज्यादा मुड़ता है इसलिए वह सबसे नीचे होता है। शाम के समय जब आसमान में पूर्व में और सुबह के समय पश्चिम में, बारिश के बाद आसमानी, लाल, पीला, नीला, हरा, नीला-बैंगनी रंगों का वृत्ताकार चक्र जैसा दिखाई देता है, इसे ही सप्तरंगी इंद्रधनुष कहते है।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi