उल्लू एक रात्रिचारी पक्षी है। वह अपनी आंख और गोल चेहरे के कारण बहुत प्रसिद्ध है। यह बहुत कम रोशनी में भी देख लेते हैं। इसलिए इन्हें रात्रि में शिकार करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है।
अक्सर हम यह जानते हैं कि उल्लू दिन में देख नहीं सकता लेकिन यह बात झूठ है। इसके ठीक विपरीत उल्लू के नेत्रों में प्रचंड रोशनी भरी पड़ी है इसलिए वह केवल रात में ही देख पाता है।