चंद्रमा की स्थिति क्यों नहीं बदलती?
दो आकाशीय पिण्डों के बीच बहुत अधिक दूरी होने के कारण हमें कई चौंकाने वाली बातें देखने को मिलती हैं। एक शहर से दूसरे शहर जाने पर चंद्रमा की स्थिति नहीं बदलना भी इसी में से एक है। इसे इस तरह समझा जा सकता है कि तुम 100वीं मंजिल पर खड़े हो और जमीन पर देखते हो तो तुम्हें क्या नजर आता है। बहुत बारीक चीजें, बिल्कुल नहीं के बराबर।अब अगर तुम 99 वीं मंजिल से देखोगे तो क्या नजर आएगा। लगभग वैसा ही दृश्य जैसा 100वीं मंजिल से आ रहा था। जब तक तुम ज्यादा मंजिल नीचे उतरकर नहीं आते तब तक दृश्य वैसा ही रहेगा। चंद्रमा और पृथ्वी के बीच बहुत अधिक दूरी है उतनी कि बच्चों को अंदाज नहीं लग सकता। उस दूरी के आगे एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं तो भी चंद्रमा को देखने का एंगल नहीं बदलता और उसकी स्थिति में हमें कोई अंतर नजर नहीं आता। वैज्ञानिकों के अनुसार हम 10 किलोमीटर तक भी चले जाते हैं तो चंद्रमा को देखने के एंगल में बहुत कम अंतर आता है।